5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस है। इसी अवसर पर आमजन में पर्यावरण के प्रति जागरूकता के लिए 5 जून यानी मंगलवार को रन फॉर एनवायरमेंट रैली का आयोजन किय जा रहा है। रैली सुबह 6 बजे एसएमएस स्टेडियम (ईस्ट गेट) से शुरू होकर रामबाग सर्किल, जेडीए सर्किल, गांधी सर्किल, गांधीनगर मोड, टोंक रोड होते हुए एसएमएस स्टेडियम पर समाप्त होगी। रन फॉर एनवायरमेंट रैली का आयोजन राज्य के पर्यावरण विभाग, राज्य प्रदूषण नियंत्रण मण्डल एवं वन विभाग सहित अन्य विभागों के सहयोग से किया जा रहा है। विश्व पर्यावरण दिवस पर प्रदेशभर में जिला पर्यावरण समितियों एवं आमजन के सहयोग से ड्राइंग एवं पेंटिंग, क्विज, रैली, वर्कशॉप, सेमिनार जैसे विभिन्न कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे।
प्लास्टिक प्रदूषण रोकना है उद्देश्य
संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस 2018 का प्रसंग ‘Beat plastic pollution’ है। इस रैली का उद्देश्य वन एवं पर्यावरण के संरक्षण एवं संवद्र्धन तथा प्लास्टिक प्रदूषण रोकने को जन आन्दोलन बनाने हेतु चेतना जाग्रत करना है। यह आमजन के लिए पर्यावरण के प्रति अपने समर्पण एवं भावनाओं की अभिव्यक्ति का भी एक सुअवसर है।
मंत्री गजेन्द्र सिंह करेंगे रन फॉर एनवायरमेंट रैली का शुभारंभ
अधिक जानकारी देते हुए राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मण्डल की अध्यक्ष अपर्णा अरोड़ा ने बताया कि विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर 5 जून को वन एवं पर्यावरण मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर द्वारा सुबह 6 बजे रन फॉर एनवायरमेंट रैली का शुभारंभ करेंगे। राज्य सरकार, स्थानीय प्रशासन एवं पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी, सेना व पुलिस के जवान, एनसीसी के कैड्टिस, स्काउट एवं गाइड्स के छात्र-छात्राएं, अभियांत्रिकी महाविद्यालयों के छात्र, एनजीओ एवं आमजन भी रैली में सम्मिलित होंगे।
राजधानी में लगाई जाएगी प्रदर्शनी
दिल्ली में आयोजित होने वाले अंतरराष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम में राज्य मंडल द्वारा विभिन्न उद्योगों को सम्मिलित करते हुए 3 से 5 जून तक इंडिया गेट के पास राजपथ पर एक प्रदर्शनी लगाई जाएगी। इसमें रिन्यूएबल एनर्जी, वेस्ट टू प्रोडक्ट, वेस्ट रिसाइकल, नदी संरक्षण एवं वेस्ट वाटर टीटमेंट प्लांट इत्यादि के मॉडल एवं वीडियो क्लिप प्रदर्शित किये जा रहे हैं।
read more: जयपुर मेट्रो का तीसरा जन्मदिन, बिना रूके-बिना थके जनता को समर्पित