केन्दीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने आज 10वीं बोर्ड के परिणाम घोषित कर दिए हैं। रिजल्ट 86.70 फीसदी रहा। इस बार 4 स्टूडेंस ने 499 अंक प्राप्त कर एक साथ टॉप किया है। इनमें बिजनौर की रिमझिम अग्रवाल, पीएस गुडगांव के प्रखर मित्तल, शामली की नंदिनी गर्ग और कोच्ची की श्रीलक्ष्मी जी. शामिल हैं। चारों ने 499 अंक प्राप्त किए हैं।
अजमेर रीजन का रिजल्ट 91.85 प्रतिशत और चेन्नई रीजन का 97.37 प्रतिशत रहा लेकिन सबसे बेहतर तिरूवंतपुरम रीजन का परीक्षा परिणाम 99.60 प्रतिशत रहा है। सीबीएसई 2018 की परीक्षा में कुल 16 लाख परीक्षार्थियों ने भाग लिया था। लड़कियों का परिणाम 94.62 प्रतिशत और लड़कों का 90.35 फीसदी रहा है।
सीबीएसई 10वीं बोर्ड के परीक्षा परिणाम वेबसाइट http://cbseresults.nic.in पर देखे जा सकते हैं।
इस बार सीबीएसई ने जातिगत आंकड़ों के अनुसार रिजल्ट जारी किया है। सामान्य वर्ग का परीक्षा परिणाम 92.17 फीसदी, एससी 90.27 प्रतिशत और एसटी 87.56 फीसदी रहा। सभी वर्गों में लड़कियों ने बाजी मारी है।
हाल ही में सीबीएसई ने 12वीं के नतीजे भी घोषित किए थे। रिजल्ट 83 फीसदी रहा जिसमें 88 प्रतिशत लड़किया और 79 फीसदी लड़के पास हुए। सीबीएसई 12वीं की परीक्षा में कुल 11.84 छात्र शामिल हुए थे जिसमें से 9.19 लाख पास और 2.65 लाख फेल हुए। पिछले साल के मुकाबले इस साल रिजल्ट एक फीसदी बेहतर रहा है। नोएडा की मेघना श्रीवास्तव ने 499 अंकों के साथ टॉप किया है। उनका परीक्षा परिणाम 99.8 प्रतिशत रहा। दूसरे नंबर पर गाजियाबाद की अनुष्का चंद्रा (498/99.6%) और तीसरे नंबर पर जयपुर की चाहत बोधराज (497/99.4%) रही। पूरे अजमेर रीजन का परिणाम 86.40 फीसदी रहा।
read more: मुख्यमंत्री राजे के बांसवाड़ा दौरे का पहला दिन, जानिए यह 10 बातें