राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का सोमवार को बूंदी में सामूहिक विवाह सम्मेलन में हिस्सा लेंगी। उनका आज दोपहर बूंदी जिले की नैनवां तहसील के देई ग्राम पहुंचने का कार्यक्रम हैं। वे यहां मीणा समाज की ओर से आयोजित सामूहिक विवाह सम्मेलन में भाग लेंगी। मुख्यमंत्री राजे इस सम्मेलन में लगभग 150 नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद देंगी। सामुहिक विवाह समारोह के बाद उनका जयपुर पहुंचने का कार्यक्रम प्रस्तावित है। मीणा समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन में राजे के साथ ही राज्यसभा सांसद डॉ. किरोड़ीलाल मीणा भी शामिल होंगे। बता दें, मंगलवार यानि 1 मई से मुख्यमंत्री राजे अपने तीन दिवसीय दौरे पर नागौर जिले में रहेंगी। यहां वे विधानसभा क्षेत्रवार जनता से संवाद कर उनकी समस्याएं का निस्तारण करेंगी। साथ ही कई विकास कार्यों का लोकार्पण भी करेंगी।
मुख्यमंत्री राजे से मिलीं अपूर्वी चंदेला, सीएम ने कॉमनवेल्थ में पदक जीतने पर दी बधाई
मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से शनिवार को मुख्यमंत्री निवास पर कॉमनवेल्थ गेम्स में पदक विजेता निशानेबाज अपूर्वी चंदेला ने मुलाकात की। अपूर्वी यहां अपने माता पिता के साथ सीएम से मिलने पहुंची थीं। मुख्यमंत्री राजे ने कॉमनवेल्थ गेम्स में निशानेबाजी में कांस्य पदक जीतने पर अपूर्वी चंदेला को बधाई दी और कहा कि उनकी इस उपलब्धि से प्रदेश के युवा खिलाड़ियों को प्रेरणा मिलेगी। राजे ने कहा कि प्रदेश में खेलों को बढ़ावा मिले और पदक विजेता खिलाड़ी तैयार हों सकें इसके लिए वर्तमान प्रदेश सरकार हर संभव प्रयास कर रही है।
Read More: सहायक सांख्यिकी अधिकारी पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू