राजस्थान कॉन्स्टेबल भर्ती-2017 की ऑनलाईन (कम्प्यूटर आधारित) परीक्षा 7 मार्च से शुरू होने जा रही है जो 5 मई, 2018 तक चलेंगी। इस परीक्षा से राजस्थान पुलिस में 5390 कॉन्स्टेबल सहित कॉन्टेबल चालक पदों पर भर्ती की जानी है। यह परीक्षा जयपुर, जोधपुर, अजमेर, अलवर, बीकानेर, झुंझुनू, कोटा, सीकर, गंगानगर, उदयपुर में तीन पारियों में आयोजित होगी। प्रवेश कार्ड/एडमिट कार्ड विभाग की अधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड किए जा सकेंगे।
प्रथम पारी – प्रातः 8.30 से 10.30 बजे तक
द्वितीय पारी – दोपहर 12.30 से 2.30 बजे तक
तृतीय पारी – शाम 4.30 से 6.30 बजे तक
अभ्यर्थी को प्रत्येक पारी से डेढ़ घंटे पहले प्रवेश पत्र में उल्लेखित परीक्षा केन्द्र पर उपस्थित होना अनिवार्य है। प्रत्येक पारी से आधा घण्टा पूर्व परीक्षा केन्द्र पर प्रवेश बंद कर दिया जावेगा। परीक्षा पूर्णतः कम्प्यूटर आधारित है।
ऐसे डाउनलोड करें प्रवेश पत्र
विभाग की वेबसाइट www.police.rajasthan.gov.in पर सभी अभ्यार्थी अपना ई-प्रवेश पत्र निकाल सकते हैं। इसके लिए अभ्यर्थी को अपना ट्रांजेक्शन नंबर एवं जन्म दिनांक जरूरी होगा। परीक्षार्थियों को उनकी निर्धारित परीक्षा की दिनांक से तीन दिन पूर्व द्वितीय प्रवेश पत्र उपलब्ध कराया जाएगा, जिसमें परीक्षार्थी को परीक्षा की दिनांक, परीक्षा की पारी एवं परीक्षा केन्द्र की सूचना उपलब्ध होगी। परीक्षार्थी को परीक्षा केन्द्र पर द्वितीय प्रवेश पत्र के साथ उपस्थित होना अनिवार्य होगा। प्रवेश पत्र वेबसाईट से प्राप्त करने की सूचना सम्बन्धित अभ्यर्थी को उनके द्वारा आवेदन पत्र में दिये गये मोबाईल नम्बर पर जरिये एसएमएस द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी।
फोटो आईडी लाना आवश्यक
कॉन्स्टेबल भर्ती की लिखित परीक्षा हेतु अभ्यर्थी को द्वितीय ई-प्रवेश पत्र के साथ निम्न में से एक मूल दस्तावेज लाना आवश्यक होगाः –
- स्वयं का आधार कार्ड
- ई-आधार कार्ड
- वोटर आई कार्ड
- ड्राईविंग लाईसेन्स
- पैन कार्ड
- पासपोर्ट
अभ्यर्थी स्वयं के साथ केवल ट्रांसपेरेंट बॉलपेन और पेन्सिल परीक्षा केन्द्र पर ला सकता है। मोबाईल, ब्ल्यूटूथ, पर्स, बेल्ट, घड़ी, टोपी, केल्कूलेटर, ज्योमिति बॉक्स, पानी की बोतल, टिफिन एवं कोई भी आपत्तिजनक सामग्री वर्जित है।
read more: राजस्थान में राज्यसभा की तीनों सीटों पर बीजेपी होगी काबिज