राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे द्वारा शुरू किया गया मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय पर सराहना प्राप्त कर चुका है। सीएम राजे की दूरदृष्टि सोच वाले इस महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट से अब तक के दो चरणों में राजस्थान की बड़ी आबादी को फायदा पहुंचा है। इसी क्रम में राजस्थान नदी बेसिन एवं जल संसाधन योजना प्राधिकरण के अध्यक्ष श्रीराम वेदिरे ने कहा, मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के तृतीय चरण में 60 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य दिया गया है। वेदिरे बुधवार को अभियान के तृतीय चरण की प्रगति की समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने अभियान के तहत किए जा रहे जल संरक्षण कार्यों में गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखने एवं निर्धारित अवधि में कार्यपूर्ण करने पर जोर दिया।
एमजेएसए के चतुर्थ एवं पंचम चरण की तैयारियों की भी कार्य योजना बनाने के दिए निर्देश
राजस्थान नदी बेसिन एवं जल संसाधन योजना प्राधिकरण के अध्यक्ष श्रीराम वेदिरे ने संभाग प्रभारी सचिवों को भी संबंधित जिला कलेक्टरों के साथ कार्यों की प्रगति की निरन्तर समीक्षा के निर्देश दिए। वेदिरे अभियान के चतुर्थ एवं पंचम चरण की तैयारियों की भी कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए। बैैठक के दौरान शहरी क्षेत्र में संचालित अभियान के कार्यों की भी समीक्षा की गई। इस बैठक में प्रमुख शासन सचिव स्वायत्त शासन मंजीत सिंह, प्रधान मुख्य वन संरक्षक ए.के. गोयल, आयुक्त नदी बेसिन प्राधिकरण एम.एस. काला, आयुक्त जल ग्रहण विकास एवं भू-संरक्षण अनुराग भारद्वाज सहित संबंधित विभागों के नोडल अधिकारी शामिल थे।
Read More: सीएम वसुंधरा राजे ने गेंता-माखीदा पुल देख निर्धारित समय में काम पूरा करने के दिए निर्देश