केन्द्रीय पर्यटन राज्यमंत्री के.जे.अल्फोंस ने नई दिल्ली स्थित अपने कार्यालय में राजस्थान की ट्रैवल बुक ‘राजस्थान दर्शन’ का विमोचन किया। पुस्तक में राजस्थान के जिलेवार सामान्य जानकारी सहित ऎतिहासिक, पुरातात्विक, प्राकृतिक, धार्मिक व पर्यटन महत्व के दर्शनीय स्थलों का सारगर्भित वर्णन किया गया है। साथ ही प्रदेश की कला एवं संस्कृति पर भी प्रकाश डाला गया है। 108 पृष्ठीय इस पुस्तक में 250 से अधिक रंगीन छायाचित्र हैं। राजस्थान दर्शन के संपादक प्रकाशक टै्रवल राईटर श्याम सुंदर जोशी ने केन्द्रीय मंत्री अल्फोंस एवं वरिष्ठ नेता जाजू को राजस्थान की प्रसिद्ध फड़ पेंटिंग भी भेंट की।
इस मौके पर केन्द्रीय पर्यटन राज्यमंत्री अल्फोंस ने कहा, ‘राजस्थान अपने भौगोलिक परिदृश्य एवं ऎतिहासिक धरोहर स्थलों के कारण देश और दुनिया के पर्यटन मानचित्र पर महत्वपूर्ण स्थान रखता है। यही वजह है कि विश्व भर के पर्यटक राजस्थान भ्रमण पर आते हैं। मुझे विश्वास है कि ‘राजस्थान दर्शन’ पुस्तक पर्यटकों के लिए बेहद उपयोगी साबित होगी।‘
राजस्थान की सरजमीं पर अपने विचार सांझा करते हुए रिष्ठ नेता श्याम जाजू ने बताया कि ‘राजस्थान सैलानियों का पसंदीदा प्रदेश है। भारत भ्रमण पर आने वाले करोड़ो विदेशी पर्यटक प्रदेश के पर्यटन स्थलों का अवलोकन करते हैं। ‘राजस्थान दर्शन’ में यहां के पर्यटन स्थलों की सचित्र जानकारी उपलब्ध करवाई गई है, जो प्रशंसनीय है।‘
इस अवसर पर भारतीय सांस्कृतिक निधि के कन्वीनर व पर्यावरणविद् बाबूलाल जाजू ने अल्फोंस के साथ संयुक्त रूप से राजस्थान दर्शन पुस्तक का विमोचन करते हुए पुस्तक के संपादक प्रकाशक एवं सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के सेवानिवृत संयुक्त निदेशक श्याम सुंदर जोशी को बधाई दी है।
read more: आज से शुरू हुआ राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल-2018, श्रेष्ठ फिल्मों व कलाकारों का होगा सम्मान