news of rajasthan
राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल-2018
news of rajasthan
राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल-2018

चौथे राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का आयोजन हर साल की भांति राजधानी जयपुर में आयोजित किया जा रहा है। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी रिफ्फ फिल्म क्लब द्वारा राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल-2018 की शुरूआत दिनांक 20 जनवरी, 2018 से आयनॉक्स, क्रिस्टल पॉम, 22 गोदाम, जयपुर में होगी। कला, साहित्य एवं संस्कृति विभाग-राजस्थान सरकार द्वारा आयोजित इस वर्ष फेस्टिवल सिनेमा में खेल थीम पर आयोजित किया जा रहा है। आयोजन का समापन 23 जनवरी, 2018 को बिड़ला ऑडीटोरियम में होगा जहां रिफ्फ-2018 अवॉर्ड नाईट सेलिब्रेट होगा जिसमें जिसमें श्रेष्ठ फिल्मों व श्रेष्ठ कलाकारों को सम्मानित किया जायेगा।

राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल-2018 में इस साल विद्या बालन, अनंत महादेवन, कबीर बेदी, संजय मिश्रा, तनिष्ठा चेटर्जी, यशपाल शर्मा, रजा मुराद, गोविंद निहलानी, पंकज त्रिपाठी सहित कई फिल्मी हस्तियों के आने की संभावना है। इस दौरान फिल्म स्क्रीनिंग, सेमीनार, वर्कशॉप, नॉलेज सीरिज व फिल्म बाजार सहित कई तरह के इवेंट का आयोजन किया जाएगा।

राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल-2018 के अन्य इवेंट की जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।

राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल-2018 में दिखाई जाने वाली प्रमुख फिल्में :-

  • अमित मासुर कर निर्देशित न्यूटन,
  • नीला माधब द्वारा निर्देशित कड़वी हवा,
  • शुभाशीष द्वारा निर्देशित मुक्ति भवन,
  • कैथरीन किंग्स लैंड द्वारा निर्देशित डॉक्युमेंट्री इन राजस्थान,
  • कमल स्वरुप द्वारा निर्देशित डॉक्युमेंट्री पुष्कर पुराण,
  • ओजस्वी शर्मा द्वारा निर्देशित पंजाबी शार्ट फिल्म जुबां और
  • अतनु मुखर्जी द्वारा निर्देशित रुख

read more: पद्मावत-सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर विधि विभाग से राय लेगी राजस्थान सरकार