पश्चिमी राजस्थान उद्योग हस्तशिल्प उत्सव का 28वां आयोजन का शुभारंभ जोधपुर में उद्योग मंत्री राजपालसिंह शेखावत के मुख्य आतिथ्य में हुआ। ‘स्टार्ट अप इंडिया-स्टेण्ड अप इंडिया’ की विशेष थीम पर आधारित 14 जनवरी तक चलने वाला यह उत्सव इस बार विविधता के साथ दर्शकों के आकर्षण का केन्द्र रहेगा। अंतर्राज्यीय स्तर के इस उत्सव में राज्य सहित अनेक प्रदेशों के उत्पाद व उद्योग करीब 700 स्टॅाल्स में भाग लेगें। पहली बार इस उत्सव में ‘मसाला मेला‘ रखा गया है। विशेष रूप से बनाए गए राजमाता विजयाराजे सिंधिया केन्द्रीय पांडाल अभिव्यक्ति की मिसाल होगा। उत्सव में अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम, अखिल भारतीय कवि सम्मेलन, संगोष्ठियां, ओपन हाऊस, विभिन्न प्रतियोगिता व अन्य विशेष कार्यक्रम होगें। रविवार को दोपहर एक बजे संगोष्ठी कक्ष में महिलाओं के लिए मेहंदी की प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी।
राजसीको चेयरमेन (राज्यमंत्री) एवं उत्सव संयोजक मेघराज लोहिया ने संबोधित करते हुए कहा कि ‘स्टार्ट अप इंडिया-स्टेण्ड अप इंडिया’ की विशेष थीम पर इस बार नए प्रयोग किए गए हैं। इसके अलावा देश के राज्यों के प्रमुख उत्पाद, विजियाराजे सिंधिया केन्द्रीय पांडाल, सांस्कृतिक उत्सव एवं राष्ट्रीय स्तरीय कवि सम्मेलन भी होगा।
जीएसटी से आएगा देश की इकोनॉमी में बदलाव
पश्चिमी राजस्थान उद्योग हस्तशिल्प उत्सव के उद्घाटन के मौके पर उद्योग मंत्री ने कहा कि प्रथम उत्सव से इस मुकाम तक पहुंचने में उत्सव को इतनी कामयाबी की कल्पना भी नहीं की जा सकती थी। जोधपुर ने आर्टीजन्स-एक्सपोर्टस के साथ-साथ उत्सव ने अभिव्यक्ति की प्रमुखता दी है। राजस्थान हैण्डीक्राफ्ट के मामले में आगे है तथा बहुत बड़ा हिस्सा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा आधुनिक रिफाइनरी के शिलान्यास के बाद बहुत बड़ा बूम आएगा। रिसर्जेण्ट राजस्थान से 3 लाख 39 हजार इन्वेसमेन्ट हुए जिनमें 60 प्रतिशत कन्वर्जन प्रक्रिया में आ चुका है। जीएसटी के आने के बाद देश की इकोनॉमी में आमूलचूक परिवर्तन होगा तथा राजस्थान का नाम वैश्विक परिदृश्य पर आदर से लिया जाएगा।
यह रहे उपस्थित
पश्चिमी राजस्थान उद्योग हस्तशिल्प उत्सव में जेडीए अध्यक्ष प्रो. महेन्द्रसिंह राठौड, महापौर घनश्याम ओझा, जिला प्रमुख पूनाराम चौधरी, विधायक सूर्यकांता व्यास, विधायक कैलाश भंसाली, विधायक बाबूसिंह राठौड़, विधायक जोगाराम पटेल विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे। समारोह में जिलाध्यक्ष देवेन्द्र जोशी, महामंत्री महेन्द्र मेघवाल, राजेन्द्र बोराणा, उद्योगों से भरत दिनेश, घेवरचंद कानूनगो, किशनलाल गर्ग, जगत नारायण जोशी, महेन्द्र पिती, दिनेश धूत, विनोद तापड़िया, विनोद आचार्य, धमेन्द्र जोशी एवं अन्य बड़ी संख्या में गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
read more: मई तक जयपुर की सड़कों पर दौड़ने लगेंगी इलेक्ट्रिक बसें