जयपुर। राजस्थान में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है। पहली बार राज्य में एक्टिव केस 15 हजार का आंकड़ा पार कर गए हैं। अब राज्य के अस्पतालों में 15409 कोरोना मरीज ऐसे हैं, जिनका इलाज चल रहा है। अब तक यह संख्या 14500 तक स्थिर थी। मरीजों की तुलना में ही रिकवरी होने के चलते एक्टिव केस में बड़ी बढ़ोतरी नहीं देखी जा रही थी। राजस्थान मे शनिवार को कोरना के 718 नए मामले सामने आए। इनमें जयपुर में 136, कोटा में 103, अलवर में 75, अजमेर में 77, जोधपुर में 52, झालावाड़ और बीकानेर में 26-26, झुंझुनू में 22 जैसलमेर और टोंक में 20-20, सवाई माधोपुर में 19, बारां में 17, पाली में 16, चित्तौड़गढ़ में 14, नागौर और बूंदी में 13-13, धौलपुर में 10, गंगानगर, चूरू, भरतपुर और भीलवाड़ा में 8-8, बाड़मेर में 7, उदयपुर, सीकर, सिरोही और बांसवाड़ा में 5-5 संक्रमित मिले। जिसके बाद कुल संक्रमितों का आंकड़ा 88515 पहुंच गया। वहीं, 8 लोगों की मौत हो गई। इनमें जयपुर में 3, अलवर में 2, दौसा, नागौर, सीकर में 1-1 की मौत हो गई।
यहां हुई हैं मौतें
आज हुई 8 मौतों में से 3 जयपुर में, 2 अलवर में, 1 दौसा में, नागौर और सीकर में 1-1 मौत दर्ज की गई। पिछले दो दिनों में रिकवरी में भी कमी दर्ज हुई है। सुबह 100 से 150 मरीजों को रिकवरी के बाद छुट्टी मिल रही थी, वहीं आज कोरोना संक्रमण से मुक्त हए 91 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया है। अब तक कुल 71990 मरीज कोरोना संक्रमण से रिकवर हो चुके हैं। इनमें से 70926 को अस्पताल से घर जाने की अनुमति मिल चुकी है।
जांच 24 लाख से ज्यादा
राज्य में 24 लाख 16 हजार 268 लोगों की कोरोना जांच की जा चुकी है। इनमें भी सबसे ज्यादा जोधपुर जिले में 320988 लोगों की कोरोना जांच की गई। जांच में दूसरे नंबर पर राजधानी जयपुर है, जहां पर 267749 लोगों के सैम्पल लिए गए। वहीं कोटा में 159613 की कोरोना जांच की गई है। राज्य में कुल 23 लाख 26 हजार 326 जांच कोरोना नेगेटिव पाई गई हैं। वहीं 1427 सैम्पल की रिपोर्ट आना अभी बाकी है।
प्रदेश में अब तक 1116 मरीजों की मौत
राजस्थान में कोरोना से अब तक 1116 मरीजों की जान जा चुकी है। इनमें जयपुर में सबसे ज्यादा 283 मरीजों की मौत हुई। इसके अलावा जोधपुर में 104, बीकानेर में 77, कोटा में 78, भरतपुर में 71, अजमेर में 74, पाली में 47, नागौर में 44, उदयपुर में 28, धौलपुर में 21 और सिरोही में 13 मरीजों की जान गई है। वहीं, अलवर में 28, बाड़मेर में 22, बारां में 12, सवाई माधोपुर में 14, सीकर में 20, राजसमंद में 15, भीलवाड़ा में 14, गंगानगर में 8, डूंगरपुर में 11, जालौर में 12, करौली में 7, टोंक में 13, चित्तौड़गढ़ में 7, दौसा में 7, झुंझुनूं में 6 और प्रतापगढ़ में 6, चूरू में 5, बांसवाड़ा में 5, सिरोही में 12, जैसलमेर में 5, बूंदी में 4, हनुमानगढ़ और झालावाड़ में 2-2 की मौत हो चुकी है। वहीं, दूसरे राज्यों के 39 मरीजों की भी मौत हुई है।