अलवर व अजमेर लोकसभा और मांडलगढ़ विधानसभा सीट पर आज हुए उपचुनावों में कुल मिलाकर 70 फीसदी मतदान हुआ है। मांडलगढ़ विधानसभा क्षेत्र में रिकॉर्ड 81 प्रतिशत मतदान हुआ है जबकि अजमेर-अलवर लोकसभा सीटों पर औसतन 63 फीसदी लोगों ने अपने वोट का प्रयोग किया है। सुबह करीब 12 बजे तक हुई वोटिंग की रफ्तार थोड़ी धीमी रही लेकिन उसके बाद वोटिंग की रफ्तार में खासी तेजी देखने को मिली। वोटिंग सुबह 8 बजे से शुरू हुई थी जो शाम 6 बजे तक चली। इस दौरान तीनों सीटों पर मतदान होने की स्थिति कुछ इस प्रकार रही।
अलवर लोकसभा क्षेत्र: 62.4 प्रतिशत,
अजमेर लोकसभा क्षेत्र: 65.4 प्रतिशत और
मांडलगढ़ विधानसभा क्षेत्र: 81.0 प्रतिशत
एक नजर डाले मतदाताओं की संख्या पर तो अलवर जिले में 18 लाख 27 हजार 936 मतदाता हैं, जिनमें से 9 लाख 61 हजार 704 पुरुष और 8 लाख 56 हजार 944 महिलाएं हैं। अजमेर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में कुल 18 लाख 42 हजार 992 मतदाता हैं, जिनमें से 9 लाख 41 हजार 238 पुरुष और 8 लाख 99 हजार 397 महिला मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगी। भीलवाड़ा जिले के मांडलगढ़ विधानसभा क्षेत्र में 2 लाख 31 हजार 240 कुल मतदाताओं की संख्या है, जिसमें 1 लाख 17 हजार 645 पुरुष और 1 लाख 13 हजार 567 महिला मतदाता शामिल हैं।
राजस्थान उपचुनाव में मुख्य मुकाबला इन सभी के बीच:-
अजमेर लोकसभा सीट: रामस्वरूप लांबा (भाजपा) और रघु शर्मा (कांग्रेस)
अलवर लोकसभा सीट: डॉ. जसवन्त सिंह (भाजपा), डॉ. करण सिंह यादव (कांग्रेस), चमनलाल, रामनाथ मेघवाल, अमित कुमार गुप्ता, आनंद कुमार सैन, इब्राहिम खान, खेमराज गुर्जर, जमालुद्दीन, जसवंत सिंह व दया सिंह (शेष निर्दलीय)
मांडलगढ़ विधानसभा: शक्ति सिंह हाड़ा (भाजपा), विवेक धाकड़ (कांग्रेस) और गोपाल मालवीय (कांग्रेस-बागी) के बीच
राजस्थान उपचुनावों में तीनों सीटों पर कुल 42 प्रत्याशी अपना भाग्य अपना रहे हैं। यहां कुल 39 लाख मतदाता इन सभी उम्मीद्वारों के भाग्य का फैसला करेंगे। हालांकि बीच-बीच में कई जगहों पर ईवीएम मशीनों के खराब होने या पार्टी समर्थकों के बीच आपसी तकरार की सूचना मिली है लेकिन अधिकांश जगह चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से हुआ है। चुनाव में हालांकि निर्दलीय उम्मीद्वारों की संख्या ज्यादा है लेकिन मुख्य मुकाबला भाजपा-कांग्रेस के बीच है। मांडलगढ़ में कांग्रेस के बागी गोपाल मालवीय ने मुकाबले को त्रिकोणीय बना दिया है। चुनाव के नतीजे एक फरवरी को घोषित होंगे।
read more: राजस्थान विधानसभा सत्र 5 फरवरी से शुरू होंगे, सुरक्षा की तैयारियां पूरी