जयपुर। राजस्थान में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। प्रदेश में मंगलवार को भी 551 पॉजिटिव केस आए। इनमें भीलवाड़ा में 95, अलवर में 85, कोटा में 73, पाली में 72, बीकानेर में 55, जयपुर में 43, बाड़मेर में 37, उदयपुर में 32, डूंगरपुर में 24, बारां में 17, चूरू में 11, बांसवाड़ा में 3, जैसलमेर में 3, वहीं राज्य में बाहर से आया 1 व्यक्ति संक्रमित मिला। जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 46106 पहुंच गई। वहीं, 8 लोगों की मौत भी हो गई। इनमें अजमेर में 3, अलवर में 2, करौली, सीकर और दूसरे राज्य से आए 1-1 व्यक्ति की मौत हो गई। राजस्थान में कोरोना से अब तक 727 मरीजों की जान जा चुकी है। इनमें जयपुर में सबसे ज्यादा 206 मरीजों की मौत हुई।

जोधपुर में सबसे ज्यादा संक्रमण
प्रदेश में संक्रमण के सबसे ज्यादा केस जोधपुर में हैं। यहां 7286 (इनमें 47 ईरान से आए) संक्रमित हैं। इसके अलावा जयपुर में 5843 (2 इटली के नागरिक), भरतपुर में 2692, पाली में 2824, अलवर में 4458, बीकानेर में 2201, नागौर में 1559, अजमेर में 2117, कोटा में 2158, उदयपुर में 1397, धौलपुर में 1288, बाड़मेर में 1582, जालौर में 1178, सिरोही में 904, सीकर में 1190, डूंगरपुर में 642, चूरू में 694 संक्रमित हैं। इसके अलावा, झुंझुनूं में 632, राजसमंद में 650, भीलवाड़ा में 797, झालावाड़ में 619, टोंक में 304, चित्तौड़गढ़ में 318, जैसलमेर में 219 (इनमें 14 ईरान से आए), बांसवाड़ा में 223 मरीज मिले हैं। इसके अलावा, दौसा में 330, बारां में 198, सवाई माधोपुर में 254, करौली में 362, हनुमानगढ़ में 227, प्रतापगढ़ में 194 कोरोना मरीज मिल चुके हैं। श्रीगंगानगर में 277, बूंदी में 221 पॉजिटिव मिला। जोधपुर में बीएसएफ के 79 जवान भी पॉजिटिव मिल चुके हैं। दूसरे राज्यों से आए 189 लोग पॉजिटिव मिले।

बेकाबू हो रहा कोरोना
राजस्थान में कोरोना एक बार फिर से बेकाबू होता जा रहा है। प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या 50 हजार के करीब पहुंच चुकी है। कई शहरों में नियंत्रण से बाहर होते जा रहे कोरोना संक्रमण पर लगाम लगाने के लिए जिला प्रशासन ने फिर से सख्त कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। दिन-प्रतिदिन हालात अनलॉक से वापस लॉकडाउन की ओर बढ़ रहे हैं। सीएम अशोक गहलोत ने भी कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए अधिकारियों को साफ निर्देश दे दिये हैं कि वे प्रभावित क्षेत्रों में लॉकडाउन सहित अन्य पाबंदिया लगा सकते हैं।

बीकानेर और उदयपुर में भी सख्‍ती
बीकानेर शहर में कोरोना के हालात को देखते हुए वहां भी सख्ती की जा रही है। बीकानेर शहर के कोतवाली, कोटगेट और नया शहर क्षेत्र में 4-5 दिन पहले तक कर्फ्यू लगा रखा था। उसके बाद ईद और राखी के त्योहारी पर इसे हटा दिया गया, लेकिन उसे फिर से लागू किये जाने की संभावनाएं बनी हुई हैं। उदयपुर में रात्रिकालीन संपूर्ण लॉकडाउन लागू है, जबकि जिले का भींडर कस्बे में दिन-रात का संपूर्ण लॉकडाउन लगाया गया है।