प्रदेश के रेलवे स्टेशनों की जल्दी ही कायापलट होने वाली है। राजधानी जयपुर सहित प्रदेश के अन्य 5 शहरों के रेलवे स्टेशनों को अब पूरी तरह वर्ल्ड क्लास फीचर्स से संवारा जाएगा। रेल मंत्रालय की ओर से जारी स्टेशन रि-डवलपमेंट स्कीम के तहत देश के रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों को अत्याधुनिक यात्री सुविधाएं देने एवं विश्वस्तरीय मानकों पर विकसित करने के लिए मंत्रालय ने एक सूची जारी की है। मंत्रालय की इस सूची में देशभर के 90 स्टेशनों का चयन किया गया हैं। सूची में शामिल इन सभी रेलवे स्टेशनों पर न केवल यात्री सुविधाओं में इजाफा किया जाएगा, साथ ही इन्हें पहले से बेहतर और एडवांस सुख-सुविधाओं से लैस भी किया जाएगा। इन स्टेशनों में प्रदेश के 5 रेलवे स्टेशन का नाम भी शामिल है।
इन 5 चयनित रेलवे स्टेशनों में जयपुर, जोधपुर, बीकानेर, उदयपुर और कोटा सम्मलित हैं। जयपुर, जोधपुर, बीकानेर और उदयपुर को आधुनिक बनाने की जिम्मेदारी उप रेलवे को दी गई है। वहीं कोटा की जिम्मेदारी नेशनल बिल्डिंग्स कंस्ट्रक्शन कॉर्पोशन लि. (एनबीसीसी) को सौंपी है।
इन सुविधाओं को विकसित करने पर रहेगा जोर
- स्टेशन की बिल्डिंग का स्थानीय कला संस्कृति पर आधारित नक्शा तैयार किया जाएगा।
- प्लेटफार्म का सरफेस ग्रेनाइट फ्लोरिंग का बनेगा।
- सफाई बेहतर करने के लिए धुलाई वाले वॉशेबल एप्रन बनाए जाएंगे।
- कचरा एकत्रित करने और डिस्पोज करने का उपयुक्त व आधुनिक सिस्टम विकसित होगा।
- वेटिंग रूम, रिटायरिंग में पेयजल और शौचालय की सुविधाएं होंगी।
- एग्जिक्यूटिव लाउंस बनेंगे।
- फुट-ओवरब्रिज की चौड़ाई बढ़ेगी, लिफ्ट-एसकेलेटर लगेंगे।
- बुकिंग एरिया, एंट्री एवं कॉनकोर्स को बेहतर बनाया जाएगा।
- मॉड्यूलर कैटरिंग कियोस्क बनेंगे जहां आईजीनिक फूड मिलेगा।
इनका कहना है ..
इस संबंध में रेलवे के मुख्य प्रवक्ता तरूण जैन ने बताया कि जयपुर, जोधपुर, बीकानेर और उदयपुर को आधुनिक बनाने की जिम्मेदारी उप रेलवे को दी गई है। वहीं कोटा की जिम्मेदारी नेशनल बिल्डिंग्स कंस्ट्रक्शन कॉर्पोशन लि. (एनबीसीसी) को सौंपी है।
read more: बुद्ध पूर्णिमा आज, मुख्यमंत्री ने दी प्रदेशवासियों को बधाई