मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी के सुराज के 4 साल पूरे होने का जश्न मनाने बुधवार को झुंझुनूं पहुंची। यहां उन्होंने विरांग्नाओं के बीच इस अवसर को सेलिब्रेट किया। इस दौरान मुख्यमंत्री राजे ने अपने संबोधन में झुंझुनूं जिले सहित प्रदेशवासियों को कई सौगातें दीं। इनमें से युवाओं, बेराजगारों, किसानों, वीराग्नांओं व गरीबों सहित सभी के लिए कुछ न कुछ था। विकास कार्यों के लिए भी काफी कुछ घोषणाएं की गई हैं।
आइए जानते हैं मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे की प्रदेशवासियों को दी गई 25 खास सौगातें ….
1. 1.40 लाख सरकारी नौकरियों की घोषणा
2. सरकारी सेवाओं में भर्ती के लिए अधिकतम आयु सीमा 35 से बढ़ाकर अब 40 वर्ष
3. जिले के प्रत्येक अस्पताल में लगेंगी अन्नपूर्णा वैन
4. मार्च, 2018 तक किसानों को बांटे जाएंगे 75 हजार करोड़ के लोन, सभी राज्यों में सबसे अधिक
5. किसानों को मार्च, 2018 तक 500 करोड़ के फसली ऋण देने का लक्ष्य
6. मार्च, 2018 तक 5.5 प्रतिशत की दर से फसली लोन देने की घोषणा, अभी दर 7 प्रतिशत
7. किसान दुर्घटना बीमा मार्च, 2018 तक 10 लाख किए जाने का एलान, अभी 6 लाख रूपए
8. सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों को निजी और सरकारी अस्पतालों में 48 घंटे की निःशुल्क चिकित्सा
9. सरकारी अस्पतालों में निःशुल्क की जाएगी हृदय रोगियों की एंजियोग्राफी
10. मुख्यमंत्री आवासीय योजना के तहत 4 लाख 60 हजार लोगों को आवास दिए जाने का वायदा।
11. 33 जिलों में बनेंगे 1000 नवीन पशु चिकित्सा उप केन्द्र और 100 पशु चिकित्सालय भवन
12. पूर्व सैनिकों को भूमि आवंटन पर स्वीकृति। शहीदों के आश्रितों को भी मिलेगा भूमि आवंटन का लाभ
13. आजादी के बाद शहीद हुए सैनिकों के परिवार के एक सदस्य को मिले्गी राजकीय सेवा में नियुक्ति
14. स्वतंत्रता के पश्चात शहीद हुए सैनिकों के नाम से विद्यालय एवं गौरव पथ का नामकरण होगा
15. झुंझनूं में सैनिक स्कूल की स्थापना के लिये 184 करोड़ रुपये मंजूर
16. झुंझनूं में खुलेगा राष्टीय खेल संस्थान। क्रीडा संस्थान भी खुलेगा
17. मण्डावा, खेतड़ी एवं गोठड़ा के अलावा 246 गांवों को मार्च, 2018 तक मिलेगा शुद्ध नहरी पेयजल
18. झुन्झुनू के उदयपुरवाटी (ग्रामीण एवं शहरी) एवं बुहाना, चिड़ावा व सूरजगढ़ क्षेत्रों में पेयजल के लिये 1300 करोड़ रुपए की योजना
19. जैनेरिक दवाईयों के लिए प्रदेशभर में खुलेंगे 200 प्रधानमंत्री जन औषधि केन्द्र
20. आरयूआईडीपी के चौथे चरण में 100 करोड़ की लागत से खेतड़ी, 125 करोड़ की लागत से मंडावा तथा 60 करोड़ रुपए की लागत से नवलगढ़ में और झुन्झुनूं में 237 करोड़ रूपए खर्च कर पेयजल और सीवरेज के काम होंगे
21. एसएमएस मेडिकल काॅलेज, जयपुर एवं सम्बद्ध चिकित्सालयों में 25 करोड़ रुपए के उपकरण खरीदे जायेंगे एवं निर्माण कार्य करवाये जायेंगे
22. अजमेर, भीलवाड़ा, चूरू और बीकानेर जिले में खुलेंगे 50 बैड वाले एकीकृत आयुष चिकित्सालय
23. कारगिल पैकेज में राजस्थान आवासन मण्डल के जो आवास अभी तक आवंटित नहीं हुए, उन्हें आवास आवंटित किए जाएंगे।
24. किसानों को कोर बैंकिंग एवं माॅडर्न बैंकिंग सेवाएं उपलब्ध करवाने के लिये 190 करोड रूपए की लागत से सभी पैक्स का कम्प्यूटराइजेशन किया जाएगा।
25. पिलानी क्षेत्र में पेयजल के लिये डीपीआर होगी शुरू, 3 करोड़ रूपए का प्रावधान।
इनके अलावा, झुंझुनूं की 398 वीरांग्नाआं को चार हजार रूपए की सहायता राशि देने पर भी विचार किया जा रहा है।
read more: चांदपोल मेट्रो स्टेशन को मिला राजस्थान ऊर्जा संरक्षण पुरस्कार