अब दुपहिया वाहनों की तरह कार का भी एक साथ तीन साल के लिए बीमा कराया जा सकेगा। बीमा नियामक इरडा ने इसकी तैयारी कर ली है और जल्दी कार का बार-बार बीमा कराने का झंझट खत्म हो जाएगा। इसके तहत कोई भी व्यक्ति अपनी कार का एक साथ तीन साल के लिए बीमा करा सकेगा। हर साल होने वाली प्रीमियम में बढ़ोतरी का असर जेब पर नहीं आएगा।
इरडा ने बीमा कंपनियों को 2014 में दुपहिया वाहनों के लिए एक साथ साथ तीन साल की बीमा पॉलिसी लाने की अनुमति दी थी। इसके रेस्पोंस को देखते हुए अब इसे कारों पर भी लागू करने की तैयारी की जा रही है। फिलहाल कार का एक साल के लिए बीमा होता है।
इरडा बाजार से प्रभावित होकर हर साल वाहन बीमा प्रीमियम में 15 से लेकर 40 प्रतिशत तक बढ़ोतरी करता आया है। इससे कारों के लिए बीमा हर साल महंगा हो जाता है। तीन साल की पॉलिसी से हर साल नवीनीकरण कराने से भी मुक्ति मिल सकेगी।