जयपुर। राजधानी में शुक्रवार सुबह रफ्तार का कहर देखने को मिला। जयपुर में अजमेर एलिवेटेड रोड पर सुबह 8 बजे 2 लड़कियां 100 की स्पीड में ऑडी दौड़ा रही थीं। स्पीड के चक्कर में कंट्रोल नहीं रहा और एक युवक को टक्कर मार दी। युवक रोड से करीब 100 फीट हवा में उछलकर पास के मकान की छत पर जा गिरा। उसका एक हाथ और एक पैर कटकर अलग हो गए। युवक की मौके पर ही मौत हो गई। युवक पाली जिले का रहने वाला था और वह यहां राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा देने आया था।
कांस्टेबल भर्ती परीक्षा देने पाली से आया था युवक
प्राप्त जानकारी के अनुसार, हादसे में मारे गए युवक का नाम मादाराम था। वह कांस्टेबल भर्ती परीक्षा देने पाली से जयपुर आया था। परीक्षा शुक्रवार सुबह 9 बजे से थी। युवक मिशन कम्पाउंड की तरफ से अजमेर रोड की तरफ जाने के लिए एलिवेटेड रोड से गुजर रहा था। लेकिन, परीक्षा से करीब एक घंटे पहले तेज रफ्तार कार ने उसकी जान ले ली। स्थानीय लोगों ने बताया कि सफेद रंग की लग्जरी कार में सवार दो लड़कियां एलिवेटेड पुलिया से होकर गुजर रहीं थी। इसी दौरान वहां से पैदल गुजर रहे युवक को टक्कर मार दी। उसके बाद कार पुलिया पर ही लगे लोहे के एक पोल से टकराई तो पोल भी टूटकर नीचे आ गिरा। युवक की बॉडी लोहे की टीनों पर इतनी तेजी से गिरी की तेज धमाका हुआ। इस धमाके के बाद लोग वहां पहुंचाना शुरू हो गए। पुलिया से उछलकर युवक जिस जगह पर गिरा वह एक दुकान है। दुकान की छत पर लोहे की टीनों से एक स्टोर बनाया गया था वहां पर बॉडी गिरी और उसके बाद उससे टकराकर पास ही छत पर युवक का शव आ गिरा।
वसुंधरा राजे ने जताई संवेदना
प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने इस घटना पर ट्वीट कर दु:ख जताया। उन्होंने अपने लिखा, जयपुर के के सोडाला में हुआ भीषण सड़क हादसा अत्यंत दुःखद व दुर्भाग्यपूर्ण होने के साथ-साथ सामाजिक लापरवाही का बड़ा प्रमाण है। इसलिए वाहन चलाते समय हमेशा गति को नियंत्रित रखें तथा सड़क पर किसी तरह की कोताही ना बरतें। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति व परिजनों को सम्बल प्रदान करे।
#Jaipur के सोडाला में हुआ भीषण सड़क हादसा अत्यंत दुःखद व दुर्भाग्यपूर्ण होने के साथ-साथ सामाजिक लापरवाही का बड़ा प्रमाण है।
इसलिए वाहन चलाते समय हमेशा गति को नियंत्रित रखें तथा सड़क पर किसी तरह की कोताही ना बरतें।
ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति व परिजनों को सम्बल प्रदान करे।
— Vasundhara Raje (@VasundharaBJP) November 6, 2020
सोनी हॉस्पिटल के मालिकों के नाम पर रजिस्टर है कार
एयर बैग खुलने से कार में बैठी दोनों लड़कियों की जान बच गई। कार जाम होने के बाद वे बाहर आईं और घरवालों को फोन किया। जो लड़की कार चला रही थी, उसका नाम नेहा सोनी है, उम्र 35 साल है। साथ बैठी उसकी फ्रेंड का नाम प्रज्ञा है। कार सोनी हॉस्पिटल के मालिकों के नाम पर रजिस्टर है। गाड़ी का नंबर RJ14 UN 5566 है। बताया जा रहा है कि हादसे के बाद प्रज्ञा की तबीयत बिगड़ने की वजह से उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।