इंजीनियरिंग कॉलेजों में तकनीकी शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाने के लिए कॉलेजों में खाली 1221 पदों को भरने की तैयारियां शुरू हो गई हैं। जल्दी ही इन रिक्त पदों को भरा जाएगा। टेक्नीकल एजुकेशन क्वालिटी इम्प्रूवमेंट प्रोग्राम (TEQIP-III) के तहत कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर की बहाली होगी। नियुक्त शिक्षकों को 70 हजार रूपए मासिक वेतनमान दिया जाएगा। असिस्टेंट प्रोफेसर नियुक्ति पद तीन वर्ष के लिए पूरी तरह कांट्रैक्ट बेस पर होंगे। इसको लेकर मानव संसाधन विकास मंत्रालय की यूनिट नेशनल प्रोजेक्ट इंप्लीमेंटेशन यूनिट (NPUI) ने नोटिफिकेशन जारी किया है। राजस्थान सहित देश के 11 राज्यों के इंजीनियरिंग कॉलेजों में इन पदों को भरा जाना है। इसमें राजस्थान, असम, बिहार, झारखंड, मध्यप्रदेश, ओडिशा, त्रिपुरा, उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर और अंडमान-निकोबार के इंजीनियरिंग कॉलेज शामिल हैं।
इस तरह करें आवेदन
इंजीनियरिंग कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर बनने की योग्यता रखने वाले प्रार्थी या आवदेक 15 नवंबर तक आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए आवेदक एनपीआईयू की वेबसाइट पर जाकर सीधे अप्लाई कर सकेंगे। नियुक्ति की पूरी प्रक्रिया केंद्रीय स्तर पर होगी जिसमें राज्य सरकार की कोई भूमिका नहीं होगी।
read more: राजस्थान पुलिस: कांस्टेबल के 5390 पदों पर भर्ती के लिए आॅनलाइन आवेदन शुरू, ऐसे करें अप्लाई