cm-inaugural-function-scholarship-scheme-for-children-of-rajasthan-police-personnel
cm-inaugural-function-scholarship-scheme-for-children-of-rajasthan-police-personnel

राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कहा है कि शिक्षा किसी भी बच्चे के लिए सबसे बड़ा उपहार होता है। जिस बालक को अच्छी शिक्षा मिल जाए उसके सामने कोई भी पहाड़ बड़ा नहीं है। शिक्षित व्यक्ति किसी भी चुनौती से पार पा सकता है। राजे ने कहा कि राज्य के पूर्व पुलिस महानिदेशक स्वर्गीय धरम पाल गुप्ता की याद में छात्रवृति योजना की शुरूआत इसी दिशा में एक कदम है। सीएम राजे स्व. गुप्ता की स्मृति में स्थापित धरम पाल गुप्ता फाउण्डेशन के उद्घाटन के अवसर पर रविवार को राजस्थान पुलिस अकादमी में आयोजित समारोह में बोल रही थीं।

cm-inaugural-function-scholarship-scheme-for-children-of-rajasthan-police-personnel
                             cm-inaugural-function-scholarship-scheme-for-children-of-rajasthan-police-personnel.

अमेरिका उच्च शिक्षा ले सकेंगे पुलिसकर्मियों बच्चे: संस्थान ने राजस्थान पुलिस के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों के बच्चों को उच्च शिक्षा के लिए अमेरिका में पढ़ने और व्यवसायिक कार्यकुशलता हासिल करने के लिए छात्रवृति देने की योजना शुरू की है। मुख्यमंत्री ने स्व. गुप्ता के पुत्र प्रदीप योहान गुप्ता एवं पुत्रवधु लिंडा गुप्ता का इस छात्रवृति की स्थापना करने पर आभार जताया। राजे ने कहा कि पूर्व डीजीपी के परिवार ने 51 करोड़ रुपए की अक्षय निधि के माध्यम से छात्रवृति योजना के जरिए राजस्थान के पुलिसकर्मियों और उनके परिजनों को बड़ी सौगात दी है।

cm-inaugural-function-scholarship-scheme-for-children-of-rajasthan-police-personnel
                                          छात्रवृति योजना राजस्थान पुलिस परिवार को संवारने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी.

सीएम ने संस्थापक सदस्यों की तारीफ की: मुख्यमंत्री राजे ने संस्थापक सदस्यों की तारीफ करते हुए कहा है कि प्रदेश के सभी पुलिस अधिकारी और कर्मचारी आमजन की सेवा में सदैव तत्पर रहते हुए अपने परिवार और बच्चों को अधिक समय नहीं दे पाते। पुलिस कर्मियों के बच्चों और परिजनों की इस व्यथा को समझकर उनके कल्याण और शिक्षा के माध्यम से बेहतर अवसर उपलब्ध कराने की सोच के साथ यह योजना शुरू की गई है।

Read More: 1000 गरीब वरिष्ठ नागरिकों को वसुंधरा राजे सरकार ने रामेश्वरम् की तीर्थ यात्रा पर भेजा

डीजीपी ने कहा, योजना मील का पत्थर साबित होगी: पुलिस महानिदेशक अजीत सिंह ने कहा कि यह छात्रवृति योजना राजस्थान पुलिस परिवार को संवारने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी। उन्होंने बताया कि फाउण्डेशन पुलिसकर्मियों के बच्चों का 10वीं कक्षा के बाद विशेष प्रक्रिया के तहत चयन कर उन्हें छात्रवृति प्रदान करेगा। अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस कल्याण भूपेन्द्र दक ने सभी उपस्थित जनों का आभार व्यक्त किया।