दौसा में नाबालिग लड़की से दुष्कर्म के मामले में कार्रवाई करते हुए राजस्थान बाल आयोग की अध्यक्ष संगीता बेनीवाल ने दौसा एसपी वंदिता राणा को तथ्यात्मक रिपोर्ट के संबंध में पत्र जारी किया है। संगीता बेनीवाल ने दौसा और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को पत्र भेजकर 6 साल की बच्ची के साथ हुए इस दुष्कर्म को निंदनीय बताया है।
दौसा जिले के एक होटल में छह साल की बच्ची के साथ दरिंदगी की गई। लड़की अपने माता-पिता के साथ शादी समारोह में शामिल होने आई थी। इसी दौरान किसी ने उसके साथ हैवानियत की। रात करीब तीन बजे जब बच्ची बदहवास हालत में परिजनों को मिली तो उन्हें पता चला कि उसके साथ दुष्कर्म किया गया है।
मासूम नाबालिग बच्ची से दरिंदगी के मामले में बाल आयोग की अध्यक्ष संगीता बेनीवाल ने कहा है कि इस घटना से नाबालिग बच्ची की मानसिक स्थिति पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है। नाबालिग लड़की के साथ किया गया कृत्य निंदनीय है। संगीता बेनीवाल ने कहा कि राजस्थान राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग बाल अपराधों को लेकर गंभीर है और बच्चों के अधिकारों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।