भरतपुर, 29 सितम्बर। ड्रैगन वॉरियर्स मार्शल आट्रस अकादमी की ओर से 2 से 12 अक्टूबर तक आयोजित किए जा रहे निःशुल्क आत्मरक्षा शिविर का आयोजन किया जाएगा, जिस शिविर की सफलता के उद्देष्य से गुरूवार को रनजीत नगर बी-1 यश अग्रवाल कार्यलय पर आत्मरक्षा ज्ञान पोस्टर का विमोचन खेलो इण्डिया भरतपुर विधानसभा के संयोजक व जनसेवक यश अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य तथा जिला हेपकिडो संघ अध्यक्ष सुरेन्द्र फौजदार मौरोली की अध्यक्षता में किया गया, जबकि टीम यश अग्रवाल के प्रभारी गौरव बंसल छोटू, ब्लैक बैल्ट कोमल कश्यप, विनोद कुमार व दयाराम विषिष्ट अतिथि रहे।
यश अग्रवाल ने पोस्टर का विमोचन करने के बाद कहा कि युवा, बच्चे एवं महिलाओं को आत्मरक्षा गुण सीखना वर्तमान की हालत को देखकर बहुत जरूरी है और जिस व्यक्ति के पास आत्मरक्षा का गुण कायम है, वह व्यक्ति कभी भी हिंसा का शिकार नहीं हो सकता और न ही दुश्मन का।
उन्होंने जिले के सभी अविभावकों को सन्देश दिया कि वह अपने बच्चों को आत्मरक्षा के गुर अवश्य सिखाएं और आत्मरक्षा शिविर में अवश्य भेजें। अकादमी के निदेषक शिवम कुमार एवं कोच सुमित कुमार ने बताया काली की बगीची स्थित उक्त अकादमी पर 2 अक्टूबर से 12 अक्टूबर तक आत्मरक्षा शिविर की तृतीय श्रृंखला का आयोजन किया जाएगा, जिस शिविर में भरतपुर-डीग जिले के बच्चों का निःशुल्क पंजीयन होगा। उन्होंने बताया कि शिविर के शुभारम्भ से पहले 28 सितम्बर को आत्मरक्षा पोस्टर का विमोचन किया गया, जिससे बच्चा एवं युवाओं में आत्मरक्षा ज्ञान के प्रति जागरूक हो सकें।
संवाददाता- आशीष वर्मा