भरतपुर,यश अग्रवाल एवं उनकी टीम ने भरतपुर विधानसभा क्षेत्र के गांव बरा खुर, एवं बछामदी में जनसंवाद किया और गांवों के लोगों से रू-ब-रू होकर समस्या सुनी। साथ ही गांव की हालत देखी,मूलभूत सुविधाओं से ग्रामीणों को वंचित तथा गांव बरा खुर के रास्ता व स्कूल में जल भराव देख दुःखी हुए। बरा खुर एवं बछामदी गांव की दयनीय हालत का क्षेत्र के जनप्रतिनिधि एवं राजस्थान सरकार को जिम्मेदार ठहराया।
यश अग्रवाल ने जनसंवाद करते हुए केन्द्र सरकार की लाभकारी योजनाओं तथा राज्य सरकार की आमजन विरोधी सोच-विचार की जानकारी दी। उन्होने कहा कि भरतपुर शहर के निकटवर्ती गांव बरा खुर के प्रवेष करते ही मुख्य रास्ता सहित अन्य रास्तों में दो से चार फीट जल का भराव है,गांव के लोग खेत व अन्य स्थान पर जल भरावयुक्त रास्तों से आवागमन करने को मजबूर है। रास्तों के अलावा गांव के राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल के प्रवेशद्वार एवं स्कूल के तीन ओर जल भरा हुआ है। स्कूल के बच्चें, गुरूजन, प्रशासन व शिक्षा विभाग के अधिकारी एवं अभिभावक आदि स्कूल के एक कमरा के टुटे जंगला से स्कूल में आते-जाते है।
स्कूल परिवार एवं गांव के लोगों ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत,राज्यमंत्री डॉ.सुभाष गर्ग सहित प्रशासन व शिक्षा विभाग के आलाधिकारियों को कई बार स्कूल की वर्तमान हालते के मय फोटोग्राफी के षिकायत भेजी और ग्रामीणों के हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन भी दिए,लेकिन स्कूल एवं गांव के रास्तों की हालत पर ध्यान नही दिया गया। इसके लिए क्षेत्र के विधायक व राज्यमंत्री डॉ.सुभाष गर्ग जिम्मेदार है।
उन्होने कहा कि भरतपुर सहित राज्य के अन्य जिलों में बेरोजगारी,मंहगाई,भ्रष्ट्राचार,महिला उत्पीडन,दुष्कर्म,लूटपात,हत्या, चोरी आदि प्रतिदिन बढ रहे है जिससे प्रदेष की जनता बेहद परेशान है। उन्होने कहा कि पडौसी राज्य उत्तरप्रदेश में भाजपा की सरकार है,मुख्यमंत्री योगी जी एवं उनकी टीम का अपराधियों में भय व्याप्त है। केवल उत्तरप्रदेश में मुखिया ही बदला है,इस प्रदेश में अधिकारी भी वही है और वर्दी भी वही है। फिर क्यू अपराधी उत्तरप्रदेश छोड कर भाग रहे है।
हमारे राजस्थान में कांग्रेस की सरकार है,जिनके राज्य में मन्त्री, विधायक,अधिकारी आदि सुरक्षित नही है। जो विधानसभा में चीख-चीख कर बोल रहे है,राजस्थान में हम और हमारी प्रजा सुरक्षित नही है। यश अग्रवाल ने गांव बराखुर एवं बछामदी में लोगों से व्यक्तिगत सम्पर्क किया और गांव के बुर्जग व गणमान्य नागरिकों का साफा बान्धकर स्वागत किया। उन्होने कहा कि भरतपुर विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक गांव की समस्याओं के समाधान को मुख्यमंत्री,राज्यमंत्रर डॉ.सुभाष गर्ग,जिला कलक्टर आदि को ज्ञापन दिए जा रहे है,गांव बराखुर एवं बछामदी के गांव के लोगों की समस्या का ज्ञापन भी दिया जायेगा।

संवाददाता- आशीष वर्मा