बीकानेर। श्री ब्राह्मण स्वर्णकार दादोजी धर्मार्थ संस्था द्वारा श्री दादोजी महाराज के शक्ति स्थल श्रीरामसर में पूजा-अर्चना एवं महाप्रसादी का आयोजन आगामी 21.05.2023 रविवार को रखा गया है। दादोजी महाराज की आरती सांय 5:00 बजे होगी इसके पश्चात् महाप्रसादी का कार्यक्रम रहेगा।
संस्था के अध्यक्ष श्री जयनारायण सोनी ने बताया कि श्रीरामसर आने-जाने के लिए खरनाडा, पुराना जैल रोड़ बीकानेर से निःशुल्क नियमित सेवा सांय 4:00 बजे से उपलब्ध रहेगी। संस्था के शंकरलाल कट्टा ने बताया कि समस्त ब्राह्मण स्वर्णकार समाज के बन्धु दादोजी महाराज की पूजा-अर्चना एवं महाप्रसादी में अधिक से अधिक संख्या में सपरिवार उपस्थित होकर दर्शन लाभ लेवें एवं प्रसादी ग्रहण करें।