आज विश्व आदिवासी दिवस धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस बीच राजस्थान के दौसा जिले के नांगल राजावतान स्थित मीणा हाईकोर्ट परिसर में हजारों की संख्या में लोग पहुंचे हैं। पंडाल आदिवासी मीणा समुदाय के लोगों से खचाखच भरा हुआ है। यहां आदिवासी महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम में बीजेपी सांसद किरोड़ीलाल मीणा भी शामिल हुए।
दो दिवसीय आदिवासी महोत्सव का आज दूसरा दिन है। इस कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद डॉ. किरोड़ीलाल मीणा की मौजूदगी में महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें बड़ी संख्या में लोग नांगल राजावतान मीणा हाईकोर्ट पहुंचे। सांसद किरोड़ीलाल मीना के अलावा इस कार्यक्रम में दौसा विधायक मुरारी लाल मीणा, भामाशाह केदार मीणा सहित आदिवासी समाज के कई नेताओं मौजूद रहे।
डॉ. किरोड़ी लाल मीणा बैलगाड़ी में सवार होकर मीना हाईकोर्ट परिसर पहुंचे। महोत्सव के मंच से आदिवासी समाज के सामाजिक मुद्दों समेत कई अन्य मुद्दों पर चर्चा हुई। मीणा हाईकोर्ट परिसर में बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं, जिसे देखते हुए जिला प्रशासन भी व्यापक इंतजाम करने को तैयार है।
दौसा के नांगल राजावतान स्थित मीना हाईकोर्ट में इस महोत्सव में प्रसिद्ध गायक-कलाकार अजय हुडा, राष्ट्रीय कवि सुरेश अलबेला, नृत्यांगना निधि मीणा, दिशा मीणा और सहरिया आदिवासी नृत्य मंडली का भी आयोजन किया गया।
इसके साथ ही राजस्थानी लोक गायक कलाकार कानाराम थली एवं विष्णु मीणा, विश्राम भांडारेज सहित कई गायन मंडलियों द्वारा भी रचनाएं प्रस्तुत की जा रही हैं। स्थानीय दंगल दलों द्वारा धार्मिक एवं पौराणिक रचनाओं की प्रस्तुतियां सुनकर पंडाल में मौजूद लोग भी भावुक हो रहे हैं।