भरतपुर।लायंस क्लब भरतपुर कोहिनूर का महिला परिचर्चा कार्यक्रम बेहद धमाकेदार रहा। जिसमें महिलाओं ने बढ चढकर भागीदारी निभाते हुए हर मुद्दे पर बेबाकी से अपने विचार रखे।सेक्टर 3स्थित होटल ग्रैंड सी पी में आयोजित

परिचर्चा में आईं लायंस क्लब कोहिनूर की महिला सदस्यों ने सत्र के दौरान होने वाले क्लब के आयोजन पर गहन विचार विमर्श किया जिसमें अधिक से अधिक महिलाओं के द्वारा कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया गया।परिचर्चा में बतौर मुख्य अतिथि पधारीं एम एस जे कॉलेज में प्रोफेसर डॉ संतोष गुप्ता ने जहा वर्तमान परिप्रेक्ष्य में सामाजिक सरोकारों की बात करते हुए महिला अधिकार एवं सुरक्षा का मुद्दा उठाया।

वहीं स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ ऋतु चौधरी ने कहा कि महिला घर संभालने के चलते अपने स्वास्थ्य के प्रति उदासीन हो जाती हैं जिससे आगे चलकर उन्हें काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।लिहाजा लगातार अपने स्वास्थ्य, खासतौर से मासिक चक्र के दौरान संतुलित आहार, नियमित योग एवं व्यायाम करें।

अध्यक्षता करते हुए श्रीमती सत्यवती आर सी सिंघल ने कहा कि घर में बुजुर्गों के सम्मान एवं उनकी देखभाल भी उतनी ही जरूरी है जितने कि अन्य दैनिक कार्य।इससे गृहस्थी की बागडोर मजबूत बनी रहेगी।कार्यक्रम संयोजक लायन अंशु मंघा, लायन प्राची सिंह तथा शालिनी ताम्बी ने बताया कि कोहिनूर लायनेस की जितनी भी महिला परिचर्चा में आईं वो सभी बहुत खुशनुमा माहौल में अपनी यादें लेकर गईं।

लायंस कोहिनूर की लायन सुमन प्रेमपाल लायन प्रवेश फ़ौजदार,लायन सविता सिंह,लायन भावनासिंह,लायन अंजू सिंह,लायन मोना अरोड़ा,लायन सीमा लोहिया,लायन सीमा खण्डेलवाल,लायन सीमा प्रमोद शर्मा,लायन सीमा खण्डेलवाल,लायन विमलेश पटेल,लायन सविता गुप्ता,लायन अमृता खण्डेलवाल,लायन बबिता खण्डेलवाल,लायन खुशी गुप्ता ने भी सामाजिक विकास में महिलाओं की भूमिका जैसे मुद्दे पर बेबाकी के साथ डिस्कसन कर अपनी बात रखी।

लायन महिलाओं की अपनेपन भरी बातचीत,सुमधुर गाने और ग्रुप डांस ने सबका मन मोह लिया।इन सबके बीच वर्तमान परिप्रेक्ष्य में आगामी 13 अगस्त को होने वाले इंस्टालेशन कार्यक्रम को भव्यता के साथ करने की तैयारियों पर भी चर्चा हुई।

संवाददाता- आशीष वर्मा