जयपुर में प्रेशर कुकर फटने से एक महिला की मौत हो गई। कुकर फटने की आवाज इतनी तेज थी कि 200 मीटर दूर तक लोग घरों से बाहर निकल आए। घटना सुबह 11 बजे झोटवाड़ा इलाके में हुई। झोटवाड़ा थाना पुलिस ने बताया- 72 भोमिया नगर निवासी किरण कंवर (47) पत्नी राजकुमार सिंह खाना बना रही थी। इसी बीच प्रेशर कुकर फट गया। इससे किरण के शरीर पर कई जगह चोट लग गयी। चेहरा पूरी तरह जल गया। किरण कंवर की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के वक्त किरण घर पर अकेली थीं।
किरण के पति राजकुमार सिंह अंग्रेजी के शिक्षक हैं। जो अलग-अलग प्राइवेट स्कूलों और कोचिंग में गेस्ट फैकल्टी के तौर पर पढ़ाते हैं। वह जयपुर के कालवाड़ इलाके में स्थित एक निजी स्कूल में पढ़ाने के लिए सुबह घर से निकले थे। हादसे के वक्त बेटा सूर्य प्रताप भी घर पर नहीं था।
धमाके की आवाज सुनकर पूरी कॉलोनी के लोग बाहर आ गए, लेकिन किरण कंवर के घर से कोई बाहर नहीं आया। कॉलोनी के लोग किरन के घर गए और आवाज दी। अंदर से कोई प्रतिक्रिया नहीं होने पर कॉलोनी की एक महिला घर में दाखिल हुई। किरन को रसोई में गिरा हुआ देखा। महिला की चीख-पुकार पर कॉलोनी के अन्य लोग भी पहुंच गए। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। प्रेशर कुकर फटने से रसोई में रखा सामान भी क्षतिग्रस्त हो गया। इतना ही नहीं, प्रेशर कुकर के कुछ टुकड़े किचन की दीवार को छेदकर दूसरी तरफ से भी निकल गये।
मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि किरण कंवर का चेहरा इतनी बुरी तरह झुलस गया था कि पहचान में भी नहीं आ रहा था। घटना के बाद मौके पर एफएसएल टीम को बुलाया गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने शव को कांवटिया अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। किरण कंवर के पति को घटना की जानकारी दे दी गई है।