चुनाव जीतने  के लिए नेताओ को क्या क्या नहीं करना पड़ता ऐसा ही देखेने को मिला भीलवाड़ा के कार्यक्रम में जहाँ राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत को सोमवार को भीलवाड़ा में एक कार्यक्रम में नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (एनएसयूआइ) के कार्यकर्ताओं ने नींबू और मिर्च की माला पहनाई।

राजस्थान में लोकसभा चुनाव प्रचार जोरों पर है। कांग्रेस और भाजपा के नेता अलग-अलग चुनाव प्रचार कर रहे हैं। प्रचार अभियान के दौरान समर्थक अपने-अपने नेता को खुश करने का कोई भी मौका नहीं छोड़ रहे है। ऐसा ही एक नजारा रविवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के चुनाव प्रचार के दौरान देखने को मिला।

भीलवाड़ा में उनके समर्थक एनएसयूआइ के कार्यकताओं ने गहलोत के गले में नींबू-मिर्च की माला पहनाई। इन कार्यकर्ताओं का कहना है कि गहलोत को किसी की नजर नहीं लगे और वे कांग्रेस को जीत दिलाने में कामयाब रहे, इसलिए उन्हें नींबू-मिर्च की माला पहनाई गई है।

उल्लेखनीय हे कि इससे पहले मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया ऐसी ही नींबू-मिर्च की माला पहनकर चुनाव प्रचार करते नजर आए थे।