भरतपुर के रूपवास थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति की सोते समय हत्या कर दी गई। रात को मृतक घर के बाहर चारपाई पर सो रहा था। इसी दौरान किसी व्यक्ति ने धारदार हथियार से उसकी गर्दन काटकर हत्या कर दी। इसके बाद शव को चादर से ढककर भाग गया। सुबह जब परिजन उठे तो खाट के नीचे खून पड़ा देखा, चादर हटाई तो होश उड़ गए। जिसके बाद युवक की हत्या का खुलासा हुआ।

घटना रूपबास थाना क्षेत्र के नोहरदा गांव की है। पुलिस ने बताया कि मृतक नंगो सफाई का काम करता था। वह घर में अकेला रहता था, उसके भाई बाहर रहते हैं। परिवार में दो भाइयों के अलावा कोई नहीं था। रोजाना की तरह नंगो घर के बाहर चारपाई डालकर सो रहा था। देर रात किसी ने उसकी गर्दन पर धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी।

हत्या करने के बाद आरोपी ने नंगो के शव को चादर से ढककर चला गया। सुबह जब ग्रामीण उठे तो उन्होंने खाट के आसपास खून पड़ा देखा। इसके बाद चादर हटाई तो चारपाई पर खून से लथपथ नंगो का शव पड़ा था। इसके बाद ग्रामीणों ने घटना की सूचना रूपवास थाना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शवगृह में रखवा दिया है। पुलिस का कहना है कि अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।