news of rajasthan
कोहरे की ओट से बाहर निकलते सूर्यदेव
news of rajasthan
कोहरे की ओट से बाहर निकलते सूर्यदेव

ठंड धीरे-धीरे अपने पूरे शबाब पर आती जा रही है लेकिन मिले-जुले मौसम ने बिमारियों का खतरा बढ़ा दिया है। अल्प सुबह कड़ाके की ठंड और 12 बजे के बाद तेज धूप ने हल्का परेशान कर दिया है। लेकिन मौसम काफी सुहाना हो गया है। रात को 7 बजे बाद ठिठुरन बढ़ने से तेज सर्दी का अहसास होने लगा है। ठंडी हवाओं का प्रहार लगातार जारी है। शाम ढलते ही लोगों को घर के अंदर गर्म लबादों में देखा जा सकता है। फिर भी जिस तरह की सर्दी दिसम्बर में पड़नी चाहिए, वैसी ठंड का अभी इंतजार है। खैर, इस बार कोहरा काफी देखने को मिल रहा है। खासतौर पर सुबह 8 बजे से पहले सड़कों पर वाहनों को हैडलैंप आॅन कर ड्राइव करते हुए आसानी से देखा जा सकता है। आज सुबह के तापमान पर एक नजर डाले तो सबसे कम तापमान माउंटआबू 3.0 रहा। वहीं सीकर 4.5 और चूरू 4.7 आसपास रहे। सबसे ज्यादा तापमान बाड़मेर 12.3 का दर्ज किया गया है। आने वाले कुछ दिनों में मावठ और अचानक कड़ाके की ठंड पड़ सकती है। आइए जानते हैं प्रदेश के प्रमुख शहरों में तापमान की क्या स्थिति रही।

दिए गए सभी तापमान न्यूनतम डिग्री सेल्सियस के अनुसार है।

आज का तापमान
माउंट आबू- 3.0
सीकर- 4.5
चूरू- 4.7
भीलवाड़ा- 4.8
अलवर- 5.0
चित्तौड़गढ़- 5.3
श्रीगंगानगर- 5.8
पिलानी- 5.9
उदयपुर- 6.8
वनस्थली- 6.9
सवाईमाधोपुर- 9.7
जोधपुर- 10.0
जयपुर- 10.3
बीकानेर- 10.5
कोटा- 10.7
अजमेर- 10.8
जैसलमेर- 11.9
बाड़मेर- 12.3

read more: हड़ताल पर गए चिकित्सकों के लिए वापिस लौटने का आज अंतिम दिन, कल से होगी गिरफ्तारी