जयपुर। राजस्थान पंचायतीराज आम चुनाव 2020 के तीसरे चरण के तहत सुबह 8 बजे मतदान जारी है और शाम 5 बजे तक वोट डाले जाएंगे। वहीं मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्ण तरीक से मतदान हो सके, इसके लिए कड़े सुरक्षा के बंदोबस्त हैं। तीसरे चरण में 49 पंचायत समितियों की 1700 ग्राम पंचायतों के 17516 वार्डों में मतदान हो रहा। तीसरे चरण मेंकुल 60 लाख 23 हजार 485 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। जिनमें से 31 लाख 33 हजार 97 पुरुष और 28 लाख 90 हजार 362 महिलाएं व 26 अन्य मतदाता शामिल हैं। तीसरे चरण में 8 हजार 500 इवीएम के जरिए चुनाव कराया जा रहा है।
सरपंच के लिए 10 हजार 865 उम्मीदवार मैदान में
49 पंचायत समितियों की 1700 ग्राम पंचायतों में सरपंच पदों के लिए कुल 10 हजार 865 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा हैं। हालांकि इससे पहले 17 हजार 620 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए। इनमें से 6 हजार 28 उम्मीदवारों ने अपने नाम वापस ले लिए थे। वहीं राज्य निर्वाचन आयोग ने लोगों से भय मुक्त होकर मतदान करने की अपील की है।
पहले और दूसरे चरण में 81 प्रतिशत से अधिक वोटिंग
आपको बता दें कि 17 और 22 जनवरी को दो चरणों के चुनाव में मतदाताओं ने भारी जोश के साथ मतदान किया। पहले चरण में जहां 81.51 प्रतिशत मतदाताओं ने तो दूसरे चरण में 82.78 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। सचिव राजपुरोहित ने प्रदेश के मतदाताओं से लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए अधिकाधिक सख्या में निर्भीक होकर मतदान करने की अपील की है।