[one_half]
जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमले में 44 जवानों के शहीद होने के बाद से ही देशभर में इस नापाक हरकत के लिए रोष व्याप्त है। घटना के बाद देशभर में ये मांग उठने लगी है कि इन आतंकवादियों को कड़ी से कड़ी सजा देनी चाहिए। आत्मघाती हमले में राजस्थान के पांच वीर सपूत भी शहीद हो गए। शहीद होने वालों में जयपुर के शाहपुरा तहसील के रोहिताश लांबा, धौलपुर जिले के राजाखेड़ा के भागीरथ कंषाना, कोटा के सांगोद क्षेत्र के हेमराज मीणा, भरतपुर के जीतराम गुर्जर और राजसमंद जिले के बिनोला गाव के नारायण गुर्जर शामिल हैं। इसी बीच राजसमंद के नारायण गुर्जर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें उन्होंने अपनी पीड़ा को व्यक्त किया है। आखिर क्या है इस वीडियो में देखिए ज़रा…»
पीएम मोदी ने भी शहीदों को श्रद्धांजलि देने के बाद स्पष्ट तौर पर कहा है कि गुनहगारों को कड़ी मिलेगी और आतंकियों को इस बर्बरता की बड़ी कीमत चुकानी होगी। वहीं राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, डिप्टी सीएम सचिन पायलट सहित पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने इस आतंकी हमले को शर्मनाक बताते हुए दुख जताया है।
[/one_half][one_half_last]
[/one_half_last]
[one_half]
My humble salute to #Rajasthan’s bravehearts, Rohitash Lamba, Hemraj Meena, Bhagirath Kasana n Narayan Gurjar, who made the supreme sacrifice in #PulawamaTerrorAttack. We all stand with their families in this moment of grief n pray that God give them strength to bear this loss..
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) February 15, 2019
[/one_half][one_half_last]
#Pulwama में हुए कायरतापूर्ण आतंकी हमले के कारण आप सभी देशभक्तों की तरह मेरी आंखें भी नम हैं। इस बर्बर हमले में शहीद हुए जवानों के परिजनों का दुःख शब्दों में बयां करना बेहद मुश्किल है। #CRPF काफिले पर हुई इस घृणात्मक हरकत को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।
— Vasundhara Raje (@VasundharaBJP) February 15, 2019
[/one_half_last]
[one_half]
वीर प्रसूता भारत भूमि ने इस हमले में अपने अनेकों बेटे देश की सुरक्षा के लिए कुर्बान कर दिए। मैं #Rajasthan के जांबाज सपूत श्री भागीरथ कसाना, हेमराज मीणा, रोहिताश लांबा, नारायण लाल गुर्जर व जीतराम गुर्जर जी सहित सभी जवानों की शहादत को नमन करती हूं।#JaiHind #Pulwama pic.twitter.com/ZErD3SUXDx
— Vasundhara Raje (@VasundharaBJP) February 15, 2019
[/one_half][one_half_last][/one_half_last]