डब्ल्यूबीओ में 248वीं रैंक वाले घाना के अर्नेस्ट अमूजू भारतीय सिंह इज किंग विजेंदर सिंह के हुक और अपर कट के सामने टिक नहीं पाए। जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में शनिवार को हुई यह फाइट 10 राउण्ड तक चली जरूर लेकिन मुकाबला एक तरफा ही रहा। यहां विजेंदर ने यह मुकाबला 100-90 के अंतर से जीता। 49वीं रैंकिंग विजेंदर सिंह के सामने अमूजू असहाय दिखे और 6 राउण्ड के बाद पूरी तरह डिफेंसिव हो गए। इस मकाबले में विजेंदर ने अपना जीत का सफर बरकरार रखा और परफेक्ट-10 पूरा किया। प्रोफेशनल बॉक्सिंग में अब तक खेले गए 10 मैचों में विजेंदर सिंहअभी तक नहीं हारे हैं और उनका स्कोर 10-0 रहा है। इस मैच को जितने के बाद उन्होंने अपना एशिया पेसिफिक सुपर मिडिलवेट खिताब सुरक्षित रखा है। इस पूर मैच में विजेंदर सिंह ने गजब का स्टैमिना और फुटवर्क दिखाया जिसके सामने अमूजू ठीक नहीं पाए। 7वें राउंड के बाद अमूजू पूरी तरह थके हुए दिखे जबकि विजेंदर उनपर हावी होते नजर आए। मैच के बाद विजेंदर ने कहा कि अमूजू ने उन्हें कड़ी टक्कर दी।
आमिर खान से हो सकती है अगली फाइट
मैच के बाद विजेंदर सिंह ने कहा कि जयपुर के एसएमएस स्टेडियम में जिस तरह की फेसेलिटी उपलब्ध है और यहां जिस तरह फैंस का सपोर्ट मिला है, मैं चाहूंगा कि एक बार यहां फाइट और करूं। मैं फिर से जयपुर के एसएमएस इंडोर स्टेडियम में फाइट करना चाहूंगा। साथ ही बॉक्सर आमिर खान को ललकारते हुए विजेंदर ने कहा कि आमिर कई बार ललकार चुके हैं। अब मेरे पास भी दो टाइटल हैं। मैं चाहूंगा कि उनके साथ दो-दो हाथ हो ही जाएं।
read more: आरसीए से प्रतिबंध हटा, अब जयपुर में हो सकेंगे आईपीएल और अंतर्राष्ट्रीय मैच