news of rajasthan

news of rajasthan

सतर्कता जागरूकता सप्‍ताह आज से शुरू हो गया है जो 4 नवंबर तक मनाया जाएगा। केन्‍द्रीय सतर्कता आयोग (CVC) की पहल पर रेलवे सहित विभिन्न केन्द्रीय विभागों की ओर से यह कदम उठाया गया है। जागरूकता सप्‍ताह का विषय ‘मेरा लक्ष्य भ्रष्टाचार मुक्त भारत‘ रखा है और इसकी शुरूआत सोमवार सुबह 11 बजे सत्‍यनिष्‍ठा की शपथ से हुई है। सतर्कता जागरूकता सप्‍ताह का आयोजन सरदार वल्लभ भाई पटेल के जयंती के उपलक्ष्य में किया जाता है। इस वीक के दौरान आयोजित की जाने वाली सभी गतिविधियों को रिपोर्ट स्कूलों को 150-200 शब्दों में सीबीएसई की साइट पर सबमिट करना होगा।इसी के तहत मंगलवार, 31 अक्टूबर को कोटा मंडल कार्यालय में ‘मेरा लक्ष्य भ्रष्टाचार मुक्त भारत’ विषय पर निबंध प्रतियोगिता होगी। इस निबंध प्रतियोगिता का उद्देश्‍य लोगों को भ्रष्‍टाचार से जुड़े तरीकों और इनकी शिकायत करने के लिए जागरूक करना है। सीबीएसई ने सर्कुलर जारी कर स्कूलों में कुछ गतिविधियां आयोजित करने को कहा है।

सतर्कता जागरूकता सप्‍ताह के दौरान निम्न गतिविधियां होंगी

  • भ्रष्टाचार मुक्त भारत – स्लोगन लेखन,
  • क्या नैतिक शिक्षा भ्रष्टाचार को रोकने में भूमिका निभा सकती है – वक्तृत्व कला,
  • भ्रष्टाचार वैश्विक स्तर पर किस तरह देश की छवि धूमिल कर रहा है – नुक्कड़ नाटक,
  • नैतिक मूल्य किस तरह किसी संस्थान में भ्रष्टाचार खत्म कर सकते हैं – वाद विवाद,
  • देश को भ्रष्टाचार मुक्त करने में आईटी का योगदान – निबंध लेखन,
  • रन फॉर यूनिटी – दौड़,
  • अखंडता और सत्यनिष्ठा की शपथ आदि गतिविधियां आयोजित की जाएगी।
  • इसके अलावा स्कूलो में अखंडता क्लब भी बनाया जाएगा, जिसमें स्टूडेंट्स इन एक्टिविटीज पर चर्चा होगी।

इस आधार पर मिलेंगे पुरस्कार

दण्‍डात्‍मक, निवारक और सहभागी सतर्कता के क्षेत्र में किए गए असाधारण कार्यों को सम्‍मानित करने के लिए अभिनव सतर्कता, जांच में उत्‍कृष्‍टता, सतर्कता जागरूकता पहल और अनुशासनात्‍मक कार्रवाई समय पर सम्‍पन्‍न करने पर पुरस्कृत किया जाएगा। वहीं प्रबंधन पुरस्‍कार पारदर्शिता और सत्‍यनिष्‍ठा का वातावरण तैयार करने के लिए असाधारण कार्य करने वालों को भ्रष्‍टाचार से निपटने के लिए सर्वश्रेष्‍ठ संस्‍थागत उपाय, सतर्कता जागरूकता पहल, संगठन में पारदर्शिता के लिए आईटी पहल का पुरस्कार दिया जाएगा।

read more: राजस्थान सरकार जल्द ही 35 हजार पदों पर करने जा रही शिक्षक भर्ती