भारतीय जनता पार्टी द्वारा मेरी माटी मीरा अभियान 15 अगस्त तक की कार्यक्रम के तहत वीरांगना देवी तुहिया का सम्मान वीरांगना बहनों के अभिनंदन का हुआ
सुभारम्भ कार्यक्रम की प्रभारी डॉ सुधा चौधरी के नेतृत्व में प्रातः 11:00 शौर्य चक्र सम्मानित कारगिल शहीद खिलौना सिंह छठी बटालियन रेजिमेंट की वीरांगना सुशीला कौशल व श्रीफल देकर किया गया वीरांगना सुशीला देवी ने बताया कि कारगिल शहीद खिलौनों सिंह का जन्म 30 मई 1959 को तूहिया गांव में हुआ था
कारगिल की युद्ध में देश के लिए 19 जुलाई 2003 को शहीद हुए भारत सरकार ने मारन प्रांत शौर्य चक्र से सम्मानित किय गए तथा एवं अपने पीछे 3 पुत्र की जिम्मेदारी वीरांगना बहन सुशीला देवी के कंधों पर छोड़ गये खिलौना सिंह सैक्टर में पाकिस्तान बॉर्डर पर जय भगवान जाट बलवान के नारे के साथ देश के लिए शहीद हो गए
वीरांगना कार्यक्रम की प्रभारी डॉक्टर सुधा चौधरी जिला उपाध्यक्ष भाजपा भरतपुर पदम सिंह पूर्व जिला उपाध्यक्ष भाजपा व महिला मोर्चा की कार्यकर्ता शामिल हुई कार्यक्रम का संचालन युवा मोर्चा के रोहित चतुर्वेदी ने किया कार्यक्रम 12 से 15 अगस्त तब चलेगा
संवाददाता- आशीष वर्मा