राजस्थान की बेटियों की शिक्षा पर कांग्रेस पिछले 50 सालों से केवल शोर मचाती रही लेकिन भाजपा सरकार ने बेटियों को मंजिल की ओर बढ़ाने का काम किया है। यह कहना है बीजेपी सरकार की ओर से मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे का। उन्होंने कहा कि बेटियों का भविष्य उज्ज्वल व सुरक्षित हो तथा उनके चेहरों पर मुस्कान बनी रहे, इसके लिए जीवन के अंतिम क्षणों तक अपना सर्वस्व लगा दूंगी। इस दिशा में प्रदेश की करीब 12 लाख बेटियों को लाभ पहुंचाने वाली राजश्री योजना के सुखद परिणाम जनता के सामने हैं।
हमारी पहल से जयपुर का गांधीनगर रेलवे स्टेशन भारत का पहला ऐसा स्टेशन बना है जहां स्टेशन सुप्रिंटेंडेंट से लेकर हेड टिकट कलेक्टर तक तथा RPF कांस्टेबल से लेकर आरक्षण क्लर्क व स्टेशन मास्टर तक सभी पदों को बेटियां ही सुशोभित कर रही हैं।#राजे_री_लाडलियां #WomenRising pic.twitter.com/zLvlv9zCMO
— Vasundhara Raje (@VasundharaBJP) October 26, 2018
महिला सुरक्षा पर सोशल मीडिया पर बोलते हुए उन्होंने कहा, ‘हमारा उद्देश्य एक ऐसे राजस्थान का निर्माण करना है जहां की बेटियां सशक्त व स्वावलम्बी हो तथा नारी आत्मनिर्भर व खुशहाल हो। महिलाओं की उन्नति से देश को समृद्धि मिले तथा बेटियों की सफलता से देश का सिर गर्व से ऊंचा हो। हमने महिला सुरक्षा की दिशा में एक सकारात्मक पहल करते हुए जयपुर में पहला ऐसा महिला पुलिस थाना खोला है जहां कांस्टेबल से लेकर सीआई तक सभी महिला पुलिसकर्मी है।’
बेटियों का भविष्य उज्ज्वल व सुरक्षित हो तथा उनके चेहरों पर मुस्कान बनी रहे, इसके लिए जीवन के अंतिम क्षणों तक अपना सर्वस्व लगा दूंगी। इस दिशा में प्रदेश की करीब 12 लाख बेटियों को लाभ पहुंचाने वाली राजश्री योजना के सुखद परिणाम जनता के सामने हैं।#राजे_री_लाडलियां #GirlsFirst pic.twitter.com/mW0nGUdvnz
— Vasundhara Raje (@VasundharaBJP) October 26, 2018
सशक्त राजस्थान बनाना है लक्ष्य
मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने कहा कि बेटियों को आगे बढ़ाते हुए एक नया और सशक्त भारत बनाने का जो संकल्प माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लिया है, उस दिशा में संपूर्ण जिम्मेदारी निभाते हुए बालिकाओं के सहयोग से हम एक नया एवं सशक्त राजस्थान बनाकर रहेंगे।
हमारा उद्देश्य एक ऐसे राजस्थान का निर्माण करना है जहां की बेटियां सशक्त व स्वावलम्बी हो तथा नारी आत्मनिर्भर व खुशहाल हो। महिलाओं की उन्नति से देश को समृद्धि मिले तथा बेटियों की सफलता से देश का सिर गर्व से ऊंचा हो।#राजे_री_लाडलियां #WomenFirst pic.twitter.com/EIbMYWaJna
— Vasundhara Raje (@VasundharaBJP) October 26, 2018
उन्होंने कहा कि हमने प्रदेश की महिला कर्मचारियों को बच्चों की देखभाल के लिए वेतन सहित 2 साल की छुट्टियां देने का प्रावधान किया है। जिससे माताओं-बहनों का उत्साह बढ़ा है तथा वह अधिक मनोयोग से राजकार्य का निर्वहन कर समृद्ध राजस्थान के लक्ष्य में हमारी सहयोगी बनी हैं।
पोस्को कोर्ट खोलने वाला पहला राज्य
मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने कहा कि हम वादे नहीं, इरादे लेकर आए थे और हमने उन इरादों से प्रदेश में महिला सशक्तिकरण की एक नयी मिसाल क़ायम की है। हमारी सरकार ने बच्चियों से दुष्कर्म के आरोपियों को मृत्युदण्ड जैसी सजा का प्रावधान किया है।
#राजे_री_लाडलियां #GirlsFirst pic.twitter.com/lakJyI2YJC
— Vasundhara Raje (@VasundharaBJP) October 26, 2018
राजस्थान देश का पहला ऐसा राज्य है जहां सभी 35 ज्यूडिशियरी जिलों में POCSO कोर्ट खोलकर बेटियों को उचित न्याय दिलाया जा रहा है। आपकी यह मुस्कान और आपका यह प्रेम ही हमारी ताक़त है।
घूंघट में रहने वाली कर रही नई क्रांति का आगाज
मुख्यमंत्री आपकी बेटी योजना, मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृत्ति, किशोरी शक्ति योजना, गार्गी पुरस्कार और हमारी बेटी योजना से आज प्रदेश की बेटियाँ नई ऊँचाइयाँ छू रही हैं। #राजे_री_लाडलियां #GirlsFirst
आपकी बेटी योजना की लाभार्थियों के साथ। pic.twitter.com/SR3MMHdXu9
— Vasundhara Raje (@VasundharaBJP) October 26, 2018
मुख्यमंत्री राजे ने कहा कि साइकिल वितरण हो या भामाशाह। यह योजनाएं बेटियों और महिलाओं को सामाजिक और आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने का काम कर रही हैं। इनकी बदौलत घूंघट में रहने वाली क्षत्राणियां घर की चारदीवारी से बाहर निकलकर नई क्रांति का आगाज कर रही हैं।
राजमाता विजयाराजे सिंधिया जी और मेरी वैचारिक मां @BJP4India के आदर्शों से ही मुझे जनसेवा खासतौर पर महिला विकास की प्रेरणा मिली। एक महिला होने के नाते मैं समझती हूं कि हमारी बहनों की तकलीफें क्या हैं तथा सरकार से उनकी क्या उम्मीदें हैं।#WomenFirst @BJP4Rajasthan #Rajmata100
— Vasundhara Raje (@VasundharaBJP) October 27, 2018
Read more: कांग्रेस ने कहा कई महिलाओं को सीएम बनाया, राजे ने कहा नाम बताओ…