केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह सुरक्षा मुद्दे पर बैठक को लेकर जयपुर पहुंच चुके हैं। सांगानेर एयरपोर्ट पर उनके स्वागत के लिए पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे भी पहुंची। उन्होंने गुलदस्ता देकर शाह का गुलाबी नगरी में स्वागत किया। राजे के अलावा भाजपा नेताओं में प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया, उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ सहित कई वरिष्ठ नेता भी एयरपोर्ट पर मौजूद रहे।
ज्ञात हो कि अमित शाह जयपुर में राजस्थान, हरियाणा, गुजरात, दिल्ली सहित आठ राज्यों के मुख्यमंत्रियों एवं उपराज्यपालों के साथ चर्चा करेंगे। यहां वे देश के आंतरिक मुद्दों, सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था के उपर चर्चा करेंगे। अंदरखाने खबर यह भी है कि सीएम अशोक गहलोत के साथ वे उदयपुर हत्याकांड को लेकर भी चर्चा करेंगे और भविष्य में ऐसी घटनाएं ना हो ऐसी कार्रवाई भी सुनिश्चित करेंगे।