भरतपुर, 26 जुलाई, 2023 | आज बाबा मैरिज होम, भरतपुर में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा में श्री ब्राह्मण सभा,भरतपुर के पूर्व जिलाध्यक्ष व प्रमुख समाज सेवी कौशलेश शर्मा के नेतृत्व में विभिन्न विप्र सामाजिक संगठनों द्वारा व्यास जयप्रकाश दास जी महाराज को पटका, माला, साफा पहनाकर व प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मान किया व श्रीमद्भागवत गीता का पूजन किया एवं कथा के आचार्य मुकेश कौशिक, गंगाराम लवानियां, हरगोविंद मिश्रा एवं श्री बांके बिहारी भागवत परिवार, भरतपुर के सदस्यों का भी पटका व माला पहनाकर सम्मान किया।
आयोजित श्रीमद्भागवत गीता ज्ञान यज्ञ के चतुर्थ दिवस राष्ट्रीय कथा वाचक भागवताचार्य श्री जयप्रकाश दास जी महाराज ने व्यास गद्दी से भगवान की अद्भुत लीलाओं का वर्णन किया जिसमें सूर्यवंश (राम जन्म), चन्द्रवंश (कृष्ण जन्म), नन्दोत्सव, गजेन्द्र मोक्ष का विस्तृत वर्णन किया। आज इस अवसर पर क्रिश्चियन धूमधाम से मनाया गया उपस्थित सभी महिला भक्तों ने इस अवसर पर भजन गाते व भक्ति में झूमते हुए नृत्य किया
आज की कथा में श्री ब्राह्मण सभा के पूर्व जिलाध्यक्ष व वरिष्ठ समाजसेवी कौशलेश शर्मा, विप्र फाउंडेशन के जिलाध्यक्ष डॉ. सुशील पाराशर, समता आंदोलन के जिलाध्यक्ष केदारनाथ पाराशर, विप्र फाउंडेशन,भरतपुर के पूर्व जिलाध्यक्ष नेमीचंद मुद्गल, इंदिरा रसोई के संचालक विष्णुदत्त शर्मा, कथा के आचार्य एवं जय श्री बाँके बिहारी सेवा समिति के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता हरिगोविन्द मिश्रा, यजमान राजेंद्र भारद्वाज, राज.रोडवेज के पूर्व अध्यक्ष दिनेश शर्मा जघीना, श्री ब्राह्मण समाज,तिलक नगर के अध्यक्ष बनवारीलाल शर्मा, रेसा- वीपी के सह संयोजक बाबूलाल कटारा, एलआईसी के लालचंद शर्मा, सेवानिवृत्त अमीन रामेश्वर शर्मा, सहायक अभियंता डी.एन.शर्मा, सेवानिवृत्त विकास अधिकारी इंजी. राजेंद्र दण्डौतिया, सेवानिवृत्त सहायक लेखाधिकारी ईश्वरीप्रसाद शर्मा, वरिष्ठ समाजसेवी मदन गोपाल शर्मा, सेवानिवृत्त आईआरए गिरधारी लाल उपाध्याय ने भी व्यास जी महाराज का सम्मान किया व व्यास गद्दी का पूजन किया। कथा की समाप्ति पर व्यास जी महाराज ने सभी विप्र जनों को पटका पहनाकर आशीर्वाद दिया।
Reporter- ashish verma