7 सितंबर 2023। श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व के अवसर पर आज गोपालगढ़, भरतपुर स्थित प्राचीनतम श्रीनाथजी के मंदिर प्रांगण में, श्री ब्राह्मण सभा के पूर्व जिलाध्यक्ष एवं वरिष्ठ समाजसेवी कौशलेश शर्मा की अध्यक्षता में, पाठक परिवार एवं इंदिरा रसोई के संचालक विष्णुदत्त शर्मा सहित विभिन्न सामाजिक संगठनों की ओर से, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं राजस्थान सरकार द्वारा समाजवादी शताब्दी पुरस्कार से सम्मानित, 98 वर्षीय स्वतंत्रता सेनानी एवं पूर्व सांसद पंडित रामकिशन का माला, दुपट्टा पहनाकर एवं भगवान श्रीनाथ जी का प्रतीक्षा भेंटकर स्वागत सम्मान किया गया।
इस अवसर पर विप्र फाउंडेशन के जिलाध्यक्ष डॉ. सुशील पाराशर ने बताया कि पूर्व सांसद पंडित रामकिशन आजादी से पहले, कांग्रेस सोशलिस्ट पार्टी के पंजीकृत सदस्य रहे प्रजा मंडल में शामिल होने के साथ साथ, ये समाजवादी पार्टी के पहले प्रदेशाध्यक्ष रहे हैं। ये चार बार विधायक व सांसद भी रहे हैं। इन स्वतंत्रता सेनानी को हाल ही में समाजवादी शताब्दी पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया। समता आंदोलन के जिलाध्यक्ष केदार पाराशर ने अपने उद्बोधन में कहा कि पंडित रामकिशन ने आज जो मुकाम मुकाम पाया है, वह सब उनकी मेहनत का फल है, वे इसी तरह स्वस्थ एवं दीर्घायु बने रहें, अपने जीवन मे आगे बढ़ते रहें, ऐसी हमारी शुभकामनाए उनके साथ है।
पूर्व सांसद पंडित रामकिशन की जिंदगी की सबसे बड़ी सफलता के लिए विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों की ओर से भी उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई। साथ ही इस अवसर पर श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं दी एवं सभी ने श्रीनाथजी के प्राचीनतम मंदिर की भव्य झांकी के दर्शन भी किए। पंडित रामकिशन ने सभी उपस्थित आगंतुकों को अपना आशीर्वाद दिया।
इस अवसर पर श्री ब्राह्मण सभा के पूर्व जिलाध्यक्ष एवं वरिष्ठ समाजसेवी कौशलेश शर्मा, नगर निगम पार्षद मुकेश, विप्र फाउंडेशन के जिलाध्यक्ष डॉ.सुशील पाराशर, इंदिरा रसोई के संचालक विष्णुदत्त शर्मा, समता आंदोलन के जिलाध्यक्ष केदार नाथ पाराशर, समाजसेवी दिनेश सोगरवाल, सेवानिवृत सहायक लेखाधिकारी ईश्वरीप्रसाद शर्मा, श्री ब्राह्मण सेवा समिति तिलक नगर के वरिष्ठ सदस्य पंडित बनवारी लाल शर्मा, समाजसेवी सुनील लवानियां, वाइस प्रिन्सीपल बाबूलाल कटारा, सेवानिवृत्त अमीन रामेश्वर शर्मा, रोडवेज के पूर्व अध्यक्ष दिनेश शर्मा जघीना वाले, समाजसेवी महेश पाठक, प्रेम प्रकाश पाठक, देवेश पाठक, हरीश पाठक, राम पंडित, कपिल शर्मा, विष्णु पण्डा, हर्षित, भृगु सहित विभिन्न संगठनों के अनेक प्रतिनिधि मौजूद रहे। श्रीनाथजी के प्राचीनतम मंदिर के प्रबंधक एवं पत्रकार हरीश पाठक ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर सभी को प्रसादी भी वितरित की गई।
संवाददाता- आशीष वर्मा