भरतपुर 18 अगस्त, 2023 आज भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री भजनलाल शर्मा का प्रदेश चुनाव प्रबंधन समिति का सह संयोजक बनाए जाने पर, भरतपुर स्थित पुष्प वाटिका कॉलोनी में सेवानिवृत्ति सहायक लेखाधिकारी ईश्वरीप्रसाद शर्मा के निवास पर, श्री ब्राह्मण सभा के पूर्व जिलाध्यक्ष एवं वरिष्ठ समाजसेवी कोसलेश शर्मा की अध्यक्षता एवं वैद्य लक्ष्मन प्रसाद तिवारी के विशिष्ट आतिथ्य में, विभिन्न सामाजिक संगठनों की ओर से माला, पटका, साफा पहनाकर व भगवान परशुराम जी का प्रतीक चिन्ह भेंट कर स्वागत-सम्मान किया गया। इस अवसर पर आदर्श विद्या मंदिर रंजीत नगर के प्रधानाचार्य संतोष कटारा का भी विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों की ओर से साफा बांधकर व माला पहना कर सम्मान किया गया।

भाजपा के प्रदेश महामंत्री भजनलाल शर्मा ने भरोसा दिलाया कि मैं बिना किसी महत्वाकांक्षा के, निरंतर कड़ी से कड़ी मेहनत कर, सभी वर्ग एवं समाजों की सेवा करता रहूंगा एवं भरतपुर जिले का नाम ऊंचाइयों तक ले जाने का पूरा प्रयास करूंगा।

उन्होंने कहा कि आप मेरे परिवारीजन हैं, इसलिए आप मार्गदर्शक बनें, यदि मेरी कार्यशैली में कहीं चूक हो रही हो, तो आप मुझे अधिकार पूर्वक अपनी बात कह सकते हैं। इस मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष कौशलेश शर्मा ने उन्हें नवीन पद पर नियुक्त होने पर शुभकानाएं दीं। साथ ही उन्हें अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभाने की प्रेरणा भी दी।

वैद्य लक्ष्मण प्रसाद तिवारी ने बताया कि भजनलाल शर्मा भारतीय जनता पार्टी का ईमानदार व कर्मठ समर्पित कार्यकर्ता हैं तथा विश्वास व्यक्त किया कि उनके नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी मजबूत होगी।आज भजनलाल शर्मा ने जो मुकाम पाया है, वह सब उनकी मेहनत का फल है, वे इसी तरह अपने जीवन मे आगे बढ़ते रहें, ऐसी हमारी शुभकामनाए उनके साथ है। आपने अपने मेहनत के बल पर खुद को साबित कर दिखाया है, प्रदेश महामंत्री की जिंदगी की इस सफलता के लिए बधाई देते हुए, विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों की ओर से भी भजनलाल शर्मा के उज्जवल भविष्य की कामना की गई।

इस मौके पर श्री ब्राह्मण सभा के पूर्व जिलाध्यक्ष व वरिष्ठ समाजसेवी कौशलेश शर्मा, समता आंदोलन के जिलाध्यक्ष केदारनाथ पाराशर, वरिष्ठ समाजसेवी वैद्य लक्ष्मणप्रसाद तिवारी, श्री ब्राह्मण सभा के महामंत्री जीवनलाल शर्मा, श्री ब्राह्मण सेवा समिति के वरिष्ठ सदस्य पंडित बनवारीलाल शर्मा, एलआईसी के लालचंद शर्मा, वरिष्ठ समाज सेवी जगदीश लवानियां (पैंगोर वाले), सेवानिवृत प्रधानाध्यापक रामेश्वर दयाल शर्मा, सेवानिवृत्ति विकास अधिकारी इंजी. राजेंद्र दन्डौतिया, श्री ब्राह्मण सभा के उप मंत्री अखिल लवानियां, इंदिरा रसोई के संचालक विष्णुदत्त शर्मा, सेवानिवृत्त सहायक अभियंता देवकीनंदन शर्मा, वरिष्ठ समाजसेवी रामेश्वर अमीन, समाजसेवी व सर्व ब्राह्मण महासभा युवा प्रकोष्ठ का जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र शर्मा, राज.रोडवेज के पूर्व अध्यक्ष दिनेश शर्मा जघीना, समाजसेवी अशोक शर्मा, जयशंकर टाइगर जूडो करांटे क्लब के संचालक पीयूष जयशंकर टाइगर, समाजसेवी बाबूलाल कटारा, विप्र फाउंडेशन के पूर्व जिलाध्यक्ष नेमीचंद मुद्गल, नगर निगम के पार्षद रामवीर सिंह उर्फ सीटू, डॉ. कन्हैयालाल कटारा, रामवीर शर्मा, हुकमसिंह शर्मा, गोपालराम शर्मा, मनोज चन्सौरिया, मनेन्द्र चन्सौरिया, मनीष चन्सौरिया आदि ने भी प्रदेश महामंत्री भजनलाल शर्मा का माला व दुपट्टा पहना कर सम्मान किया एवं अपनी शुभकामनाएं दीं ।

कार्यक्रम के अंत में सह संयोजक भजनलाल शर्मा ने अपना सम्मान किये जाने पर सभी को धन्यवाद दिया व सेवानिवृत्ति सहायक लेखा अधिकारी ईश्वरीप्रसाद शर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया।

संवाददाता- आशीष वर्मा