लोकसभा चुनाव से पहले जयपुरवासियों का इंतजार जल्द होने के साथ ही बड़ी सौगात मिलने वाली है। दरअसल शुक्रवार को केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी राजधानी जयपुर के आगरा रोड से अजमेर रोड के बीच बने महत्त्वाकांक्षी रिंग रोड प्रोजेक्ट का दिल्ली से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए लोकार्पण करेंगे। प्रोजेक्ट के शेष बचे कार्य को भी जल्द ही पूरा कर संभवतया लोकसभा चुनाव की आचार संहिता से पूर्व पूरा किया जा सकेगा। उल्लेखनीय है कि रिंग रोड प्रोजेक्ट का 42 किमी लंबा सिक्स लेन सीमेंटेड ट्रेफिक कॉरिडोर बनकर तैयार हो चुका है। अब सिर्फ क्लोवर लीफ स्ट्रक्चर और 2 रेलवे ओवर ब्रिज का ही काम बचा है जिसे भी अतिशीघ्र पूरा किया जा रहा है।
पूर्व सीएम वसुंधरा राजे का अहम प्रोजेक्ट रहा है रिंग रोड कॉरिडोर
गौरतलब है कि जयपुर रिंग रोड प्रोजेक्ट पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के महत्त्वपूर्ण स्मार्ट सिटी परियोजना में शामिल रहा है। द्रव्यवती नदी के बाद रिंग रोड को तयशुदा समय में पूरा करने के लिए राजे ने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए थे। NHAI ने 11 माह की अवधि में 42 किमी लंबे रिंग रोड कॉरिडोर को पूरा किया है। जिसमें आगरा रोड से टोंक रोड के बीच 22 किमी तथा टोंक रोड से अजमेर रोड तक 25 किमी का हिस्सा शामिल है। वहीं शेष हिस्से का निर्माण कार्य प्रगतिरत है। जानकारी के अनुसार अब सिर्फ महीने भर का भी कार्य नहीं बचा है। केन्द्र सरकार लोकसभा चुनाव की आचार संहिता से पहले आमजन को बड़ी सौगात देने की तैयारी में है।