केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज दो दिवसीय दौरे पर उदयपुर पहुंची। उनके साथ भारत सरकार के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री जीतन राम मांझी भी थे। वे आज सुबह 11.20 बजे दिल्ली से डबोक स्थित महाराणा प्रताप एयरपोर्ट पर उतरीं, जहां उनका स्वागत किया गया।
दोपहर में क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक की समीक्षा बैठक लेने के बाद दोपहर 3.30 बजे एयरपोर्ट रोड स्थित लघु उद्योग विकास बैंक कार्यालय का निरीक्षण करेंगी तथा सुखेर औद्योगिक क्षेत्र जाएंगी। केन्द्रीय मंत्री शाम 5 बजे मार्बल भवन में मार्बल क्लस्टर से जुड़ी एमएसएमई इकाइयों के संचालकों से संवाद करेंगी। रात्रि विश्राम वे होटल देवीगढ़ में करेंगी।
सीतारमण 23 अगस्त को सुबह नाथद्वारा पहुंचकर श्रीनाथजी के दर्शन करेंगी। सुबह 11.15 बजे हिरणमगरी सेक्टर 14 स्थित जीएसटी भवन के उद्घाटन समारोह में शामिल होंगी तथा दोपहर 3 बजे विमान से दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगी।