जयपुर। पेपरलीक मामले को लेकर पूरे राजस्थान में बेरोजगारों का प्रदर्शन जारी है। युवाओं ने एक बार फिर गहलोत सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। प्रदेश में अजमेर में मंगलवार को बेरोजगारों ने प्रदर्शन किया। इस दौरान पुलिस ने बेरोजगारों को पुलिस ने डंडे मारकर खदेड़ा। इस दौरान राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष उपेन यादव सहित एक युवक को गिरफ्तार किया।

पेपरलीक मामले की सीबीआई जांच क मांग
बता दें कि बेरोजगार युवा अपनी मांगों को लेकर राजस्थान लोक सेवा आयोग के बाहर प्रदर्शन कर रहे थे। बेरोजगारों की मांग थी कि पेपरलीक मामले की जांच सीबीआई से कराई जाए। साथ ही स्कूल लेक्चरर एग्जाम का रिजल्ट जारी किया जाए।

उपेन यादव के नेतृत्व में कर रहे थे प्रदर्शन
राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष उपेन यादव के नेतृत्व में बेरोजगार आरपीएससी पर जमा हुए थे। मांगों को लेकर बेरोजगार युवाओं ने आरपीएससी के बाहर प्रदर्शन किया। जब जब युवा बोला है, राज सिंहासन डोला है…, हमारी मांगे पूरी करो… सहित नारेबाजी की। इस दौरान हंगामा कर रहे युवाओं को पुलिस ने लाठियां मार कर खदेड़ा।

आरपीएसपी अध्यक्ष को सौंपा ज्ञापन
राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष उपेन यादव ने बताया कि पीटीआई, प्रयोगशाला सहायक, फायरमैन, एमवीएसआई जैसी कई भर्ती परीक्षाएं हो चुकी हैं, लेकिन उनका रिजल्ट अब तक नहीं आया है। जिसकी वजह से युवाओं में असमंजस की स्थिति है। ऐसे में जल्द से जल्द लंबित भर्ती परीक्षाओं का रिजल्ट जारी कराने के साथ ही भर्ती परीक्षाओं में रासुका लागू किया जाना चाहिए। इसके अलावा प्रदेश में बेरोजगार बोर्ड का गठन भी किया जाए। इस तरह की कई मागों के साथ आरपीएससी अध्यक्ष को ज्ञापन सौंपा गया है।