कोटा.बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री द्वारा कलाल समाज के आराध्य देव राजराजेश्वर सहस्त्रबाहु अर्जुन को लेकर दिए गए विवादित बयान को लेकर सोमवार को कलाल समाज अध्यक्ष राहुल पारेता के नेतृत्व में कलाल समाज के लोगों ने बड़ी संख्या में एकत्रित होकर राष्ट्रपति के नाम कोटा कलेक्टर को ज्ञापन देखकर शीघ्र उचित कार्रवाई की मांग की और धीरेंद्र शास्त्री के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने की मांग की। समाज ने यह भी मांग रखी कि अगर धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ कडी से कडी कार्रवाई की जाऐ।
महामंत्री हरीश पारेता ने बताया कि जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौपने के समय कलाल समाज अध्यक्ष राहुल पारेता, हैहयवंशी कलाल समाज जयपुर अध्यक्ष कन्हैया लाल पारेता, पूर्व अध्यक्ष व संरक्षक हेमराज कलवार नरेंद्र भास्कर,सत्यनारायण मेवाड़ा,महावीर कलवार पंकज जायसवाल उपस्थित रहे। प्रतिनिधि मंडल में पार्षद अनिल सुवालका, पार्षद राजेंद सुवालका, संरक्षक विनोद पारेता, भाजपा महिला प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य नीलम पारेता, कलाल समाज बारां अध्यक्ष राधेश्याम जी पारेता, कलाल समाज खेड़ा रसूलपुर अध्यक्ष राजू पारेता, कलाल समाज सीसवाली अध्यक्ष रामस्वरूप सुवालका, कलाल समाज कोटा उपाध्यक्ष पिंटू जी सुवालका, उपमंत्री आनंद मेवाड़ा,कार्यकारिणी सदस्य डॉ.किशन गोपाल पारेता, पवन माहुर, बद्रीलाल पारेता, सांस्कृतिक मंत्री लोकेश पारेता, सामुदायिक भवन अधीक्षक राजकुमार कलवार, सहवरित सदस्य फूलचंद जी पारेता,कस्तूरचंद जी पारेता,मेवाड़ा पंचायत अध्यक्ष बृजराज जी मेवाड़ा, कलाल समाज सीसवाली अध्यक्ष रामस्वरूप जी सुवालका,पूर्व वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजय जी पारेता,ओम टेलर उपस्थित रहे।
समाज के ये प्रमुख लोग रहे उपस्थित
महिला मंडल से कार्यकारिणी सदस्य शांति सुवालका ने बताया कि ज्ञापन के दौरान महिला मंडल अध्यक्ष ममता पारेता, पूर्व अध्यक्ष व संरक्षक मिथिलेश पारेता, महामंत्री चंदा मेवाड़ा,कोषाध्यक्ष वीनू ग्वालेरा, सहवरित सदस्य रेखा पारेता, सदस्य रेखा जायसवाल,ममता जी पारेता स्टेशन,ममता जी पारेता ऊउट, पुष्पलता जी मेवाड़ा,राजेश जी मेवाड़ा,अनिता जी पारेता,निधि जी पारेता,भूली बाई पारेता सहित अनेकों महिलाएं भी उपस्थित रहीं।
युवा मंडल अध्यक्ष कपिल जी पारेता,कार्यकारी अध्यक्ष विजय जी पारेता, महामंत्री हिमांशु कलाल, कोषाध्यक्ष हितेश जी सुवालका, सहस्त्रबाहु सेना के जिला अध्यक्ष दिनेश जी मेवाड़ा, युवा मंडल सदस्य रोनक पारेता छिपाबड़ोद, नकुल सुवालका, अनुपम जी वर्मा,विकास मेवाडा,मनीष पारेता (बिट्टू),मयंक पारेता,आयुष पारेता,राहुल पारेता इटावा, सूरज पारेता,मनोज पारेता,विनोद पारेता। अधिवक्ता (एडवोकेट) क्षेत्र से एडवोकेट रोहित कुमार पारेता, सुनील जी जायसवाल,पुष्पलता मालवीय,मुकुट बिहारी जी पारेता, राजेंद्र जी पारेता, कलाल समाज इटावा से अध्यक्ष त्रिलोक जी पारेता,गौरव पारेता,राकेश जी पारेता,मुकेश जी पारेता,जतिन पारेता,बंटी पारेता, पवन गुप्ता। कलाल समाज सांगोद से वीरू जी सुवालका,मुकेश जी सुवलाका,शुभम पारेता,राजेश जी पारेता आदि युवा साथी सैकड़ों की संख्या में उपस्थित रहे और अपनी नाराजगी प्रकट की।