बीकानेर। छत्तरगढ़ क्षेत्र में एक अनियंत्रित बोलेरो गाड़ी इंदिरा गांधी नहर में जा गिरी। इसमें सवार बाप-बेटे दोनों नहर में डूब गए, जिसमें बेटे को बाहर निकाल लिया गया है, जबकि बाप की डूबने से मौत हो गई। दोनों किसी काम से जल्दबाजी में जा रहे थे लेकिन रास्ते में नहर के पास ही बोलेरो पर नियंत्रण नहीं रहा। ऐसे में मुख्य नहर में जा गिरी।
मंगलवार सुबह दोनों बाप-बेटे बशीर और अशरफ किसी काम से जा रहे थे। बेटा अशरफ बोलेरो चला रहा था। अचानक बोलेरो अनियंत्रित हो गई और नहर में जा गिरी। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। काफी मशक्कत के बाद बेटे अशरफ को जिंदा बाहर निकाल लिया गया। वहीं बाप बशीर की डूबने से मौत हो गई। बड़ी मशक्कत के बाद उसका शव बाहर निकाल लिया गया है।
बोलेरो कैंपर में सवार होकर पिता व पुत्र घर के ही किसी काम से जा रहे थे। बेटा गाड़ी चला रहा था लेकिन पारंगत नहीं होने के कारण कैंपर गाड़ी अंनियत्रित हो गई और नहर में गिर गई।
एक महीने में तीसरा हादसा
इसी नहर में पिछले दिनों एक ढाई महीने के बच्चे को फैंक दिया गया था। उसके मां-बाप दोनों पर बच्चे को नहर में फैंकने का आरोप है। इसके बाद एक मां अपने बेटे को पेट से बांधकर नहर में जा गिरी। छह दिन बाद उन दोनों की लाश मिली थी। अब ये तीसरा मामला है जब बाप-बेटे दोनों दुर्घटनावश नहर में गिर गए।