चित्तौड़गढ। बीकानेर की दो शिक्षिकाओं सामाजिक कार्यकर्ता शिक्षिका पूनम जोशी एवं साहित्यकार शिक्षिका मोनिका गौड़ को राज्य स्तरीय उत्कृष्ट शिक्षक सेवा सम्मान से पुरस्कृत किया गया है।गायत्री शक्ति पीठ राजस्थान द्वारा चित्तौड़गढ में आयोजित भव्य समारोह में पूनम एवं मोनिका को सम्मानित किया गया।
आयोजन कर्ताओं ने बताया कि शक्तिपीठ द्वारा राज्य स्तर पर प्रत्येक जिले से उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों के नाम मांगे गए थे और प्राप्त नामों में से चुनिंदा शिक्षकों को चयनित किया गयाI भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य उत्कृष्ट सेवा सम्मान एवं प्रांतीय पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन प्रतिवर्ष किया जाता है।