बीकानेर। दो दिवसीय गैर संस्थागत कृषक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन चक 232 आरडी, गोपल्याण, लूनकरणसर में आत्मा योजना के अन्तर्गत ग्राह्य परीक्षण केन्द्र, लूनकरणसर द्वारा किया गया। केन्द्र के उपनिदेशक एवं प्रभारी डा. के.के. सिंह ने बताया कि इस दौरान कृषकों को विभिन्न विषयों की तकनीकी जानकारी उपलब्ध करवाई गई। डॉ. के.के. सिंह ने प्राकृतिक खेती एवं जैविक खेती पर व्याख्यान दिये।
कृषि अनुसंधान अधिकारी प्रहलाद देवड़ा ने मिट्टी व पानी की जाँच के महत्व व भूमि की उर्वरता बनाये रखने के उपायों पर प्रकाश डाला। सहायक कृषि अधिकारी अब्दुल अमीन ने कृषि विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने की किसानों की सलाह दी। प्रश्नोत्तरी के आधार पर तीन कृषकों का चयन किया गया जिसमें चक 232 गोपल्याण गांव के रामनारायण स्वामी को प्रथम, नाथवाणा के बीरबल दास को द्वितीय व फूलदेसर गांव के सतीश विश्नोई को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया। कार्यक्रम के समापन पर केन्द्र के उपनिदेशक डा. के.के. सिंह द्वारा कृषक प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने वाले किसानों का आभार जताया।