आबकारी पुलिस ने जयपुर में 30 लाख रूपए की अवैध शराब से भरा ट्रक पकड़ा है। अवैध शराब को ट्रक में चूने के कट्टो के नीचे दबाकर लाया जा रहा था। पुलिस अनुसंधान में सामने आया है की विधानसभा इलेक्शन में बांटने के लिए शराब को मंगवाया गया। गिरफ्तार दोनों तस्करो से आबकारी थाना पुलिस पूछताछ कर रही है।
आबकारी थाना दौलतपुरा के PO रामकरण यादव ने बताया कि अवैध शराब तस्करी में आरोपी परमजीत और सुखचैन निवासी हरियाणा को गिरफ्तार किया गया है। मुखबिर से सूचना मिली थी कि अवैध शराब से भरा ट्रक हरियाणा से जयपुर में विधानसभा चुनाव में बांटने के लिए आ रहा है। दौलतपुरा टोल प्लाजा पर आबकारी टीम ने फोरन नाकाबंदी करवायी और ट्रक को पकड़ा।
ट्रक की तलाशी लेने पर चूने के कट्टो के नीचे अवैध शराब मिली। आबकारी टीम ने ट्रक को जब्त कर दोनों तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। अलग-अलग ब्रॉण्ड की 315 पेटियां ट्रक में मिली। शराब की कीमत करीब 30 लाख रूपये आंकी गयी है। पूछताछ में शराब को हरियाणा से गुजरात लेकर जाना बताया।