प्रदेश की मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे शुक्रवार को वापिस जयपुर लौटी हैं। इससे पहले मुख्यमंत्री बांसवाड़ा जिले में अपने चार दिवसीय दौरे पर थी। बांसवाड़ा प्रवास के चौथे दिन व अंतिम दिन गुरूवार को मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे प्रख्यात त्रिपुरा सुंदरी मंदिर पहुंची और माता के चरणों में शीश झुकाया। यहां पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की। मुख्य पुजारी निकुंज मोहन ने पूजा-अर्चना सम्पन्न कराई थी। यहां मुख्यमंत्री ने त्रिपुरा सुंदरी परिसर में संत-महात्माओं का सम्मान कर उनसे आशीर्वाद लिया।
इस अवसर पर सार्वजनिक निर्माण विभाग मंत्री युनूस खान, पंचायतीराज एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री धनसिंह रावत सहित अन्य जनप्रतिनिधि व अधिकारी उपस्थित थे।
read more: मुख्यमंत्री राजे के दौरे का अंतिम दिन, बांसवाड़ा को मिली करोड़ों की सौगातें