स्वतंत्रता दिवस मनाने की तैयारियों के तहत वक्फ कमेटी जामा मस्जिद द्वारा डाकघर से तिरंगा झंडा क्रय किए गए एवं इस अवसर पर जामा मस्जिद व कमेटी के चेयरमैन महबूब खान की अध्यक्षता में मुस्लिम समाज के घर-घर जाकर तिरंगा झंडा निशुल्क वितरण किए गए ।चेयरमैन महबूब खान ने अपने वक्तव्य में बताया कि वर्तमान समय में राजनीतिक दलों द्वारा जो नफरत की राजनीति संगठनों ने फैला रखी है उसे हमें कम करना होगा तथा उन्होंने बताया भारत धर्मनिरपेक्ष राष्ट्र है इसमें हिंदू मुस्लिम सिख इसाई सभी जाति पंथ के लोग एक साथ मिलजुल कर रहते हैं तथा हमारे राष्ट्रगान में भी इसका जिक्र किया गया है ।
कमेटी सचिव नदीम मलिक ने बताया यह पर्व किसी समाज विशेष का ना होकर यह प्रत्येक हिंदुस्तानी का पर्व है प्रत्येक व्यक्ति को अपने घर तिरंगा झंडा फहराने के साथ एकता का संदेश देना चाहिए जिसके तहत आज आजादी का अमृत महोत्सव के तहत घर-घर जाकर तिरंगा फहराया गया इस आयोजन में शहर कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता दिगंबर सिंह खटाना, चांद खान, जहीर खान, रफीक खान, सरदार फौजा सिंह, निसार खान, अमित सिंघल, हिम्मत फौजी, कृष्णा राजपूत, यूनिस खान,शहीद खान,दीपक गंभीर, आदि उपस्थित रहे ।

 

संवाददाता- आशीष वर्मा