जयपुर। राजस्थान के नागौर जिले में एक दर्दनाक एक्सीडेंट हो गया। एक तेज रफ्तार स्कॉपियों ने बाइक सवार दंपत्ति को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में पति पत्नी बुरी तरह जख्मी हो गए। कोतवाली पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और उन्हें JLN हॉस्पिटल भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान पति की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि नागौर के रहने वाले दंपत्ति बाइक पर मुंडवा जा रहे थे। यह पूरी घटना पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई। घटना बुधवार सुबह करीब 11 बजे की है। वहीं, टक्कर मारने वाली स्कॉर्पियो का ड्राइवर भी बुरी तरह घायल है और हॉस्पिटल में एडमिट है।

10 फीट उछलकर गिरे
पुलिस के अनुसार नागौर के बड़ली रोड का रहने वाला कोजाराम (30) व उसकी पत्नी पप्पूड़ी (28) बाइक पर मुंडवा की तरफ जा रहे थे। शहर से बाहर निकलते ही अजमेर की तरफ से आ रही राॅन्ग साइड स्कॉर्पियो ने उन्हें उड़ा दिया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि हादसे के बाद दंपती हवा में उछल गए। पति 10 फीट हवा में उछल सड़क पर जा गिरा, पत्नी भी वहां से गुजरते ट्रक के पास जा गिरी। वहीं बाइक फिसलते हुए ट्रक से जा टकराई। स्कॉर्पियो भी रोड से नीचे उतर गई।

पति की मौत, पत्नी गंभीर घायल
सीसीटीवी की फुटेज में देखा जा सकता है कि हादसे का शिकार हुए कोजाराम ने बचने का प्रयास भी किया। स्कॉर्पियो की स्पीड तेज होने के कारण उसे मौका नहीं मिल सका। कोतवाली पुलिस ने बताया कि गंभीर रूप से घायल पति-पत्नी को जेएलएन हॉस्पिटल में भर्ती कराया। जहां कोजाराम ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। वहीं घायल पत्नी पप्पूड़ी का इलाज किया जा रहा है।