अलवर जिले के भिवाड़ी में ड्यूटी करते वक्त बस की टक्कर से घायल हुए ट्रैफिक पुलिस कांस्टेबल जयसिंह मीणा ने रविवार को इलाज के दौरान गुरुग्राम के अस्पताल में दम तोड़ दिया। जिसे सोमवार को उसके पैतृक गांव महुवा के हल्दैना में पुलिस सम्मान से अंतिम विदाई दी गई। मृतक कांस्टेबल जयसिंह (35) पुत्र रामखिलाड़ी मीना के याशिका (8) व निधिशा (6) बेटियां ही हैं, ऐसे में उसकी पार्थिव देह पैतृक गांव पहुंचते ही चीख-पुकार मच गई।

पत्नी आशा बेसुध हो गई, जिसे लोगों ने ढाढस बधाया। मृतक कॉन्स्टेबल को भतीजे राहुल ने मुखाग्नि दी। इससे पहले पुलिस सम्मान दिया गया। पुलिस अधिकारियों ने उसकी पार्थिव देह पर पुष्प चक्र अर्पित कर नमन किया।

2019 से धारूहेड़ा में तैनात था। मृतक जय सिंह की साल 2019 में भिवाड़ी ट्रैफिक पुलिस में पोस्टिंग हुई थी। शुक्रवार को वह धारूहेड़ा तिराहे पर ड्यूटी पर तैनात थे। इसी दौरान धारूहेड़ा की तरफ से आ रहे वीआईपी के काफिले को निकालने के लिए ट्रैफिक मैनेज कर रहे थे। इस दौरान उसे एक प्राइवेट बस ने टक्कर मार दी थी।

हादसे में पुलिस कांस्टेबल को सिर में गंभीर चोट आई थी, पहले उसे भिवाड़ी के प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से गुरुग्राम रेफर कर दिया गया। रविवार को जयसिंह ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।