भरतपुर। नगर निगम सभागार में सोमवार को टाऊन वैण्डिंग कमेटी की ओर से बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मौजूद पदाधिकारियों ने शहर में नोन वैंडिंग जॉन में थड़ी, ठेले एवं ढ़केल खड़े होने के कारण उत्पन्न अव्यवस्थाओं से नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि जल्द ही इसका समाधान निकालना चाहिए। बैठक में उपस्थित कमेटी के सभी सदस्यों ने वैडिंग नॉन वैण्डिंग क्षेत्रों को लागू करने के लिए अपने-अपने सुझाव दिये। बैठक में निदेषालय की ओर से जारी दिशा-निर्देष के अनुसार जल्द ही स्ट्रीट वैडर्स का पुनः सर्वे कराया जायेगा। एवं उन्हें वेंडर आईडी कार्ड जारी किया जायेगा। बैठक में अधिवक्ता श्रीनाथ शर्मा ने बताया कि बैडिंग एवं नॉन बैडिंग जॉनों के अनुसार ही ढ़कलों को लगाया जाये, ताकि यातायात सुचारू रूप से चल सके।
आयुक्त सुभाष चन्द्र गोयल ने बताया कि जल्द ही सर्वे कार्य कराया जायेगा एवं प्रचार-प्रसार के माध्यम से वेंडर्स को जागरूक किया जायेगा, कि वे वेडिंग स्थल पर ही ढ़केल लगा सकेंगें। साथ ही आयुक्त गोयल ने कहा कि यह हम सबकी नैतिक जिम्मेदारी है कि यातायात सुगम हो, एवं राहगीर बिना किसी परेशानी के आवागमन कर सकें। इस मुहिम में हम सब को बढ़चढ़ कर भाग लेना चाहिए।
उपखंड अधिकारी सृष्टि जैन ने बताया कि सभी को समझाइस के लिए एक अभियान चलाने की आवशयकता है ताकि सभी इस बात को समझ सके कि वेंडिंग एवं नॉन वेडिंग जॉन होता क्या है, यातायात यदि अवरूद्व होता है तो उसमें उनकी ही भूमिका रहती है ऐसे में हमसब की जिम्मेदारी है कि व्यापारीगण निर्धारित स्थल पर ही ढ़केल लगायें।
सीओ सिटी नगेन्द्र सिंह ने बताया कि पाकिंग का समय निर्धारित होना चाहिए। उन्होंने बताया कि प्रसाषन की ओर से जब भी अभियान चलाया जायेगा तब पुलिस की ओर से पूर्ण सहयोग किया जायेगा।
उक्त बैठक मे रविन्द्र सिंह सचिव नगर निगम, जिला प्रबंधक रेनू सिंह, एलडीएम भूपेन्द्र जैन, पार्षद मुकेष कुमार, गुरदीप सिंह, प्रेमसिंह प्रजापत, राजकमल दिवाकर, निरंजन सिंह,पूनम, बबली, विनोद, राजकुमार आदि उपस्थित हुए।
संवाददाता- आशीष वर्मा